वाशिंगटन l अमेरिका ने उत्तर कोरिया के ताजा मिसाइल परीक्षण की निंदा की है और इसे संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के खिलाफ तथा अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया है। अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, “अमेरिका उत्तर कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण की निंदा करता है। ये परीक्षण संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों तथा क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए खतरा है।” उन्होंने कहा कि अमेरिका दक्षिण कोरिया तथा जापान की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा, “उत्तर कोरिया के गैरकानूनी परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा हैं और वैश्विक अप्रसार व्यवस्था को कमजोर करते हैं।”
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।