झज्जर के मातनहेल गांव के पास हुआ हादसा
झज्जर (सच कहूँ न्यूज)। प्रसव पीड़ा से कराह रही एक महिला को जब डिलीवरी के लिए उसके परिजन जब एंबुलेंस से झज्जर ला रहे तो बीच रास्ते एम्बलैंस एक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में गर्भवती महिला सहित आधा दर्जन लोगोंं को चोट आई हैं। जिनमें तीन की हालत काफी गंभीर बताई जाती है। इन्हें स्थानीय चिकित्सकों ने रोहतक पीजीआई रेफर किया है। जानकारी अनुसार कस्बा बहुझोलरी की रहने वाली गर्भवती महिला सुलोचना को प्रसव पीड़ा के दौरान उसके परिजन एंबुलेंस से झज्जर नागरिक अस्पताल के लिए लेकर चले थे। एंबुलेंस में सुलोचना के अलावा उसके परिवार के ही अन्य लोग भी सवार थे। जब एंबुलेंस यहां मातनहेल कस्बे के पास पहुंची तो सामने से तेज गति से आ रहे एक ट्रक से एंबुलेंस की टक्कर हो गई।
हादसे में गर्भवती महिला सुलोचना के अलावा सुनीता, कैलाशों, राजेश, कृष्णा व औमप्रकाश को भी चोट आई हैं। हादसे के बाद सभी को उपचार के लिए राहगीरों की मदद से स्थानीय नागरिक अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने राजेश, कृष्णा व कैलाशों को उनकी गंभीर हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार मुहैया कराए जाने के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। जबकि महिला सुलोचना को लेबर वार्ड में भर्ती किया। बाद में महिला सुलोचना के एक बच्ची को जन्म दिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।