अंबेडकर प्रतिमा लगाने का विवाद मामला

Firozabad News
Firozabad News: अंबेडकर प्रतिमा लगाने का विवाद मामला

क्षत्रिय महापंचायत में पहुंचे करणी सेना के पदाधिकारी, प्रशासन ने अध्यक्ष को लौटाया | Firozabad News

  • पूरे दिन जिले का प्रशासनिक अमला डटा रहा मौके पर
  • क्षत्रियों के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उठाई सवर्ण एक्ट बनाने की मांग

फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। Firozabad News: टूंडला तहसील क्षेत्र के कोतकी गांव की घटना को लेकर क्षत्रिय महापंचायत के ऐलान के बाद क्षत्रिय संगठन और भारतीय किसान यूनियन भानु द्वारा गुरुवार 20 मार्च को होने वाली क्षत्रिय महापंचायत को स्थगित कर दिया गया था। लेकिन राष्ट्रीय करणी सेना ओकेंद्र राणा द्वारा सभा स्थल पर पहुंचकर क्षत्रिय महापंचायत को करने का प्रयास किया गया लेकिन पुलिस ने ओकेंद्र राणा को सभा करने से रोक दिया और गाड़ी में बैठाकर वापस लौटा दिया। Firozabad News

फिरोजाबाद जिले के रजावली थाना के गांव कोटकी में ग्राम प्रधान द्वारा गांव के बाहर एक प्रवेश द्वार का निर्माण कराया गया और इस प्रवेश द्वार पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को लगवा दिया गया । गेट के ऊपर लगी संविधान निर्माता डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा को 7 मार्च की रात को कुछ लोगों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया । इसके बाद डॉक्टर अंबेडकर के अनुयायियों में आक्रोश भड़क गया। पुलिस ने डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया जाने के मामले में क्षत्रिय समाज के तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद क्षत्रिय समाज के लोगों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने संगठित होकर 20 मार्च को महापंचायत का ऐलान कर दिया। Firozabad News

इधर महापंचायत से पहले प्रशासन ने क्षत्रिय समाज के लोगों के साथ बैठकर वार्ता की जिसमें समाज के कुछ लोगों द्वारा महापंचायत को वापस लेने का ऐलान कर दिया। महापंचायत में मुख्य भूमिका निभा रहे भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने अभी 19 मार्च की देर रात बयान जारी कर महापंचायत स्थगित करने का ऐलान किया। लेकिन आज 20 मार्च को दोपहर 12 बजे राष्ट्रीय करणी सेना के पदाधिकारी रजावली पहुंच गए और उन्होंने वहां पहुंचकर लोगों को इकट्ठा करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने करणी सेना के पदाधिकारी को सभा करने से रोक दिया और वापस कर दिया। इधर अखिल भारतीय राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष युवराज अंबरीश पाल सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने सभा स्थल पर पहुंचकर लोगों के पक्ष को सुना। क्षत्रिय महासभा ने सवर्ण जातियों को एससी एसटी एक्ट से सुरक्षित करने के लिए मुख्यमंत्री से सवर्ण एक्ट बनाने की मांग की है। Firozabad News

यह भी पढ़ें:– Farmer News: डीसी कार्यालय समक्ष धरना देने पहुंचे किसानों को पुलिस ने किया डिटेन