‘शुभकामना’ मुहिम: मरीजों का दर्द बांटने पहुंचे डेरा सच्चा सौदा के सेवादार
- मुख्यातिथि के रूप में इन्द्री विधायक रामकुमार कश्यप ने की कार्यक्रम की शुरूआत
- डेरा अनुयायियों की सेवा भावना व मानवता भलाई कार्य बेमिसाल: रामकुमार
सच कहूँ/विजय शर्मा, करनाल। निस्वार्थ मानवता भलाई व परोपकार कार्यों में हमेशा अग्रणी रहने वाले डेरा सच्चा सौदा व उनके अनुयायियों द्वारा किए जा रहे 135 मानवता भलाई कार्यों के तहत रविवार को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज, नागरिक अस्पताल व चेरिटेबल अस्पतालों में दाखिल लगभग 700 मरीजों को फ्रूट किटों का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम की शुरूआत इन्द्री के विधायक रामकुमार कश्यप ने बतौर मुख्यातिथि की। इस दौरान विधायक ने डेरा सच्चा सौदा व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग द्वारा किए जा रहे समाजहित कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज को जब भी डेरा अनुयायियों की आवश्यकता पड़ती है वो तुरंत मदैद को पहुंच जाते हैं। चाहे बात रक्तदान की हो, पौधारोपण की या सर्दी में गर्म कंबल व वस्त्र वितरण की। इनकी निस्वार्थ सेवा भावना बेमिसाल है। इस दौरान विधायक कश्यप ने समाज के सभी वर्गों के लोगों से भी आह्वान किया कि वह भी मानवता भलाई के कार्यों में तत्पर रहें।
आगे भी जारी रहेंगे मानवता भलाई कार्य: 45 मैंबर कमेटी
45 मैंबर कमेटी सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा पूरे विश्व में 135 मानवता भलाई कार्य किए जा रहे हैं। इन्हीं कार्यों में से 132वां कार्य है ‘शुभकामना’। जिसके तहत जरूरतमंद मरीजों को फू्र ट किट भेंट की गई हैं। वहीं कमेटी सदस्यों ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज की पावन स्मृति में दिसम्बर माह में लगातार करनाल की साध-संगत द्वारा परमार्थी कार्य जारी रहेंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।