गोली लगने से घायल कारोबारी की बचाई जान
झज्जर (सच कहूँ/संजय भाटिया)। झज्जर में पत्रकारिता का असली फर्ज निभाते हुए पत्रकारों ने एक घायल व्यक्ति की जान बचाई। बीती रात पुराना बस स्टैंड के सामने सात्विक रेस्टोरेंट के मालिक संदीप सैनी पर जानलेवा हमला हुआ, जिसमें बदमाशों ने गाड़ी का शीशा तोड़कर गोली चला दी। गोली उनके कंधे में लगी और वह दर्द से तड़पने लगे। लेकिन इसी दौरान मौके पर मौजूद पत्रकारों ने इंसानियत की मिसाल पेश की। उन्होंने बिना देरी किए संदीप सैनी को अपनी गाड़ी में बैठाया और तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया। अगर थोड़ी भी देर हो जाती, तो मामला और गंभीर हो सकता था। Jhajjar News
पत्रकारिता का असली फर्ज नभाया | Jhajjar News
आमतौर पर पत्रकार घटनाओं को कवर करने में व्यस्त रहते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने मात्र रिपोर्टिंग ही नहीं, बल्कि अपनी नैतिक जिम्मेदारी भी निभाई। जिम्मेदारी, इंसानियत और तेजी से लिए गए फैसलों की वजह से एक जान बच पाई।
पुलिस जांच में जुटी, सीसी फुटेज खंगाले जा रहे
इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने शहर में नाकाबंदी कर दी है और बदमाशों की तलाश जारी है। स्पेशल टीम सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।
पत्रकारों की बहादुरी को हुई सराहना | Jhajjar News
स्थानीय लोगों ने पत्रकार अंकित व दिनेश शर्मा के इस सराहनीय कदम की प्रशंसा की और कहा कि उन्होंने असली हीरो की तरह काम किया। झज्जर के पत्रकारों ने सिर्फ खबर नहीं बनाई, बल्कि इंसानियत और बहादुरी की मिसाल भी कायम की। Jhajjar News