बिहार के नौजवानों ने नशों को कहा ‘ना’, दुनियावी लोगों ने यह देख कहा ‘वाह’ !
- बबलू यादव इन्सां व बबलू इन्सां ने नशीले पदार्थ बेचना बंद किया | Saharsa News
सहरसा, (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा के संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं से प्रभावित होकर बिहार के ब्लॉक सहरसा जिला सहरसा के दो व्यक्तियों ने अपनी दुकान व अपने होटल पर नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोक लगा दी है। उल्लेखनीय है कि ‘से नो टू ड्रग्स’ के तहत लाखों लोगों का नशा छुड़ाया गया है। पूज्य गुरु जी के मार्गदर्शन से देश के लगभग हर राज्य में ‘से नो टू ड्रग्स’ का प्रण लेकर लोगों को नशा छोड़ने के प्रति प्रेरित किया जा रहा है, जिसकी चहुँ और प्रशंसा हो रही है व लोग नशे जैसी भयानक बुराई को छोड़कर राम नाम से जुड़ रहे हैं।
बिहार से 15 मेंबर सुरेंद्र इन्सां ने जानकारी देते हुए बताया कि वे लोगों को पूज्य गुरु जी की पावन प्रेरणा अनुसार नशा छोड़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं और इसका असर ये हुआ कि अभी हाल ही में बिहार के सहरसा जिले में Saint MSG की पावन शिक्षाओं से प्रभावित होकर बिहार के ब्लॉक सहरसा जिला सहरसा के बबलू यादव इन्सां ने अपनी दुकान से व मधेपुरा के बबलू इन्सां ने अपने होटल से बीड़ी, तम्बाकू, गुटका आदि नशा बेचना बंद कर दिया है। बबलू यादव इन्सां व बबलू इन्सां ने कहा कि यह सब पूज्य गुरू जी की पावन शिक्षाओं से ही संभव हो पाया है। हम पूज्य गुरु जी का तहेदिल से धन्यवाद करते हैं जो समाज को इस भयानक बुराई से बचा कर उनका जीवन सफल बना रहे हैं। Saharsa News
यह भी पढ़ें:– पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तीन साल की सजा