जितना जमा करोगे उतना ही ब्याज पाओगे
Kisan Vikas Patra: एक कहावत है ‘‘आज तुम पैसे को बचाओगे तो कल ये पैसा तुम्हें बचाएगा’’ यह बहुत हद तक ठीक भी है। क्योंकि बुरे वक्त में हमेशा इंसान द्वारा जमा की गई पूंजी ही उसके काम आती है। लेकिन आज का इंसान असमंजस में उलझा रहता है कि वो अपना पैसा कहां इन्वेस्ट करे, जहां वो अपने पैसे को सेफ रख सके। Post Office Scheme
साथ ही उसके इन्वेस्ट किए पैसे पर रिटर्न भी अच्छा मिले। चिंतित होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके ध्यानार्थ एक ऐसी स्कीम लाना चाहते हैं, जहां आपका पैसा सुरक्षित भी रहेगा, साथ ही मैच्योरिटी पर डबल रिटर्न भी मिलेगा। ये स्कीम है पोस्ट आॅफिस की ‘किसान विकास पत्र योजना’ Post Office Scheme
यह स्कीम भारत सरकार की एक वन टाइम इन्वेस्टमेंट स्कीम है, जहां एक निर्धारित समय सीमा अवधि में आपका पैसा दोगुना हो जाता है। किसान विकास पत्र योजना देश के सभी डाकघरों और बड़े बैंकों में उपलब्ध है। केंद्र सरकार ने 1 अप्रैल 2023 से किसान विकास पत्र पर मिलने वाले ब्याज को 7.2 फीसदी से बढ़ाकर 7.5 फीसदी वार्षिक कर दिया है। यानी अब इस योजना में आपका पैसा ज्यादा जल्दी डबल हो जाएगा।
Black Turmeric: औषधीय गुणों से भरपूर है काली हल्दी, जानें अनोखे और चमत्कारी लाभ
क्या हो आयु सीमा | Post Office Scheme
किसान विकास पत्र योजना में इन्वेस्ट करने वाले की उम्र कम से कम 18 साल होना जरूरी है। इसमें इन्वेस्टर्स सिंगल अकाउंट के अलावा ज्वॉइंट अकाउंट भी खुलवा सकता है। वहीं इस योजना का लाभ नाबालिग भी उठा सकते हैं, जिसकी देखरेख अभिभावक को करना होता है। यह योजना हिंदू अविभाजित परिवार यानी एचयूएफ या एनआरआई को छोड़कर ट्रस्ट के लिए भी लागू है। किसान विकास पत्र में निवेश करने के लिए 1000 रुपये, 5000 रुपये, 10,000 रुपये और 50,000 रुपये तक के सर्टिफिकेट हैं, जिन्हें खरीदे जा सकते हैं।
ये मिलता है लाभ
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार ने 1 अप्रैल से किसान विकास पत्र योजना की ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। अब आपको इस योजना में निवेश करने पर वार्षिक 7.5 फीसदी की दर से रिटर्न मिलेगा। इससे पहले जनवरी, 2023 से मार्च, 2023 तक इस स्कीम में पैसे डबल होने में 120 महीने लग रहे थे। लेकिन अब आपका पैसा उससे 5 महीने पहले यानी 115 महीने यानी 9 साल और 7 महीने में ही डबल हो जाएगा। अगर आप इसमें एकमुश्त 2 लाख डालते हैं तो आपको 115 महीने में 4 लाख वापस मिल जाएंगे। अच्छी बात है कि आपको इस स्कीम में कंपाउंडिंग इंटरेस्ट का फायदा भी मिलता है।
ये भी है फायदा
किसान विकास पत्र योजना को जारी करने की तारीख के ढाई साल बाद भुनाया जा सकता है। केवीपी को एक पोस्ट आॅफिस से दूसरे पोस्ट आॅफिस में भी ट्रांसफर किया जा सकता है। किसान विकास पत्र को एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को स्थानांतरित किया जा सकता है। केवीपी में नॉमिनेशन की सुविधा उपलब्ध है। किसान विकास पत्र को पासबुक के आकार में जारी किया जाता है।