श्रीनगर: सरकार ने साफ किया है कि अमरनाथ यात्रा को रोका नहीं जाएगा। पहले खबर थी कि हिजबुल कमांडर बुरहान वानी की पहली बरसी पर आतंकी हमले का खतरा है, ऐसे में अमरनाथ यात्रा को रोक दिया गया है।
खतरे को देखते हुए अमरनाथ यात्रा की सिक्युरिटी में सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स के 21 हजार जवान और तैनात कर दिए गए हैं। इसमें 40 हजार जवान पहले से ही तैनात हैं। शनिवार को बुरहान की बरसी है। इसे लेकर पूरी घाटी में अलर्ट जारी किया गया है। बता दे कि बुरहान पिछले साल 8 जुलाई को एनकाउंटर में मारा गया था।
स्कूल-कॉलेजों की 10 जुलाई तक छुट्टी
राज्य सरकार ने घाटी के स्कूल-कॉलेजों में 6 जुलाई से 10 दिन की गर्मी की छुट्टी कर दी है। इसे बुरहान की बरसी पर खतरे से आशंका से जोड़कर देखा जा रहा है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।