पहलगाम मार्ग पर अमरनाथ यात्रा बहाल

Amarnath, yatra, Restored, Pahalgam, Route

मौसम में सुधार होने पर हेलीकाप्टर सेवाएं भी बहाल

(Amarnath yatra Restored Pahalgam Route)

श्रीनगर,  (वार्ता)

दक्षिणी कश्मीर हिमालय में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा में स्वनिर्मित हिमशिवलिंग के दर्शन के जाने वाले श्रद्धालुओं को रविवार को पारंपरिक नुनवान पहलगाम मार्ग से यात्रा की अनुमति दे दी गयी जबकि नजदीकी बालटाल मार्ग से यात्रा के लिए अनुमति देने का निर्णय बाद में लिया जायेगा।कश्मीर घाटी में भारी बारिश से सड़कों पर फिसलन के कारण पहलगाम एवं बालटाल मार्ग पर अमरनाथ यात्रा शुक्रवार और शनिवार को स्थगित कर दी गयी थी।

2600 श्रद्धालु पवित्र गुफा में हिमशिवलिंग का दर्शन कर चुके

रविवार को यात्रा की अनुमति मिलने के बाद हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने “ बम बम भोले ” और “ हर हर महादेव ” के उदघोष के साथ पहलगाम आधार शिविर से अपनी यात्रा शुरू की।आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक मौसम में सुधार होने पर हेलीकाप्टर सेवाएं भी बहाल कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि कुछ स्थानों पर भूस्खलन के कारण और सड़कों पर फिसलन की स्थिति को देखते हुए फिलहाल बालटाल मार्ग से यात्रा की अनुमति नहीं दी गयी है। गत 28 जून से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा के बाद अब तक करीब 2600 श्रद्धालु पवित्र गुफा में हिमशिवलिंग का दर्शन कर चुके हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।

Amarnath, yatra, Restored, Pahalgam, Route