अमरिंदर की केन्द्र से राज्यों को उदार वित्तीय पैकेज देने की मांग

Captain Amarinder Singh

चंडीगढ़। पंजाब में कोविड मामलों में वृद्धि तथा पहली तिमाही में राजस्व में पचास प्रतिशत की गिरावट के मद्देनज? मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से राज्यों को उदार वित्तीय पैकेज देने की माँग की है। मुख्यमंत्री ने प्रांतीय आपदा राहत फंड (एस.डी.आर.एफ.) से खर्चों के लिए कोविड से सम्बन्धित शर्तें भी नरम करने का आग्रह किया।  कोविड की स्थिति का जायजा लेने के लिए कुछ राज्यों के मुख्यमंत्रियों की प्रधानमंत्री के साथ वीडियो काँफ्रेसिंग के जरिये हुई बैठक में कैप्टन सिंह ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के दिशा-निदेर्शों के मुताबिक कोविड पर खर्चों के लिए एस.डी.आर.एफ. से मौजूदा समय में 35 प्रतिशत तक फंड बरतने की शर्त है लेकिन कोविड मामलों की जरूरत की पूर्ति के लिए यह काफी नहीं है।

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन भी बैठक में उपस्थित थे। कैप्टन सिंह ने उत्तरी जोन के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ वायरोलौजी की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी देने के लिये केन्द्र सरकार का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस उद्देश्य के लिए भारतीय मैडीकल अनुसंधान कौंसिल (आई.सी.एम.आर.) को इंस्टीट्यूट के लिए जल्दी ही 25 एकड़ जमीन सौंप दी जायेगी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।