वित्त मंत्रालय पूरा सहयोग करने को तैयार: जेटली
- कर्ज माफी योजना के लिए मोदी का मांगा समर्थन
नई दिल्ली/चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने पंजाब में किसानों की ऋण माफी स्कीम के लिए प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर उनका समर्थन मांगा है। मुख्यमंत्री ने मोदी से मुलाकात करके फिस्कल रिस्पॉसिंबिल्टी एंड बजट मैनेजमैंट एक्ट 2003 में राहत देने तथा पंजाब सरकार को कृषि ऋण माफी के लिए उसे ऋण लेने की सीमा को बढ़ाने का आग्रह किया।
हमारी स्थिति ठीक नहीं, केंद्र हमारा सहयोग करे
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब की वित्तीय हालत अनुकूल नहीं है इसलिए केंद्र सरकार को पंजाब सरकार की मदद के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने मांग की कि पंजाब सरकार की ऋण लेने की सीमा में 10,000 करोड़ की बढ़ौतरी की जानी चाहिए ताकि वह बाजार से किसानों का ऋण माफ करने के लिए अतिरिक्त धन राशि जुटा सके। किसान पहले ही ऋणों के जंजाल में बुरी तरह से फंसे हुए हैं तथा इस कारण वह आत्महत्याएं कर रहे हैं।
दो लाख तक कर्ज माफ किया
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के दौरान कहा कि केंद्र की मदद इस मामले में अनिवार्य है। उन्होंने मोदी से कहा कि वह स्वयं पहले ही केंद्र सरकार की तरफ से किसानों की मदद करने का ऐलान कर चुके हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा कि कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने मोदी को बताया कि कांग्रेस सरकार ने राज्य में छोटे व सीमांत किसानों का 2 लाख रुपए तक का ऋण माफ किया हुआ है तथा सरकार ने आत्महत्याएं कर रहे किसानों की मदद का बीड़ा उठाया है। राज्य में 10.25 लाख किसान परिवारों को राहत दी जानी है। जिस कारण सरकार पर 9500 करोड़ रुपए का बोझ पड़ा है।
इसीलिए कर्ज लेने की जरूरत
इस समय पंजाब में सरकार जी.एस.डी.पी. का 3 प्रतिशत भाग ही ऋण के रूप में ले सकती है तथा यह राशि 12819 करोड़ रुपए बनती है। इससे राजस्व तथा व्यय में 10273 करोड़ रुपए का अंतर पैदा हो जाता है जिसे दूर करने के लिए सरकार को और ऋण लेने की जरूरत है।
केंद्रीय वित्त मंत्री जेटली से मिले
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने राज्य के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल के साथ केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की तथा उनके सामने भी किसान ऋण माफी के लिए केंद्रीय वित्त मंत्रालय के समर्थन की मांग की। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री के साथ राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने जेटली को प्रधानमंत्री मोदी से भी मुलाकात का विवरण भी दिया तथा कहा कि प्रधानमंत्री ने किसान ऋण माफी के लिए सकारात्मक समर्थन देने का भरोसा दिया है। जेटली ने भी कहा कि वित्त मंत्रालय अपनी तरफ से पूरा सहयोग देने के लिए तैयार है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।