अमरिंदर ने खुद संभाला नशा विरोधी मुहिम का मोर्चा

Amarinder handles himself anti-Nasha campaign rally
  • मुख्य सचिव को जरूरी निर्देश जारी करने के लिए कहा गया

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन से उत्साहित पंजाब सरकार ने महत्वपूर्ण प्रोग्रामों और स्कीमों की प्रगति की समीक्षा और इनमें जरूरी बदलाव के लिए सलाहकार ग्रुपों का गठन करने का आदेश देने के एक दिन बाद इनको अमलीजामा पहनाने के लिये मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने शहरी कायाकल्प और नशा विरोधी मुहिम का मोर्चा संभाला है। राज्य सरकार अब लोगों से किये वादों को पूरा करने की ओर कदम बढ़ाती नजर आ रही है तथा उसने इसे जमीनी स्तर पर उतारने की शुरूआत कर दी है ।

सरकारी स्कीमों को लागू करने में तेजी लाने के लिए मुख्यमंत्री ने आठ समर्पित सलाहकार ग्रुपों का गठन करने के आदेश दिये हैं । ये ग्रुप प्रोग्रामों/स्कीमों के प्रदर्शन का जायजा लेंगे। ग्रुप प्रोग्रामों /स्कीमों के मौजूदा दिशा-निदेर्शों में संशोधन/अपग्रेडेशन सम्बन्धी भी सिफारिशें देंगे जिससे समुदायों /लोगों की इनमें प्रभावी भागेदारी करवाने के अलावा इन प्रोग्रामों /स्कीमों की लोगों तक पहुँच में सुधार लाने के तौर-तरीकों के बारे में सुझाव देंगे ।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से कल यहां इन ग्रुपों की सूची जारी की गई जिसमें कहा गया है कि सचिव /कनवीनर ग्रुप के सदस्यों को प्रोग्रामों और स्कीमों के मौजूदा दिशा-निदेर्शों और उनके प्रदर्शन से अवगत करवाएंगे जिससे इनको लागू करने में कठिनाइयों को दूर किया जा सके। ग्रुप जरूरत के अनुसार अपनी बैठकें करेंगे और यह दिए गए कार्य को चार हफ़्तों में मुकम्मल किये जाने को यकीनी बनाएंगे। इसके बाद यह अपनी रिपोर्टें मुख्यमंत्री को देंगे।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।