अमरिंदर ने कोरोना मोबाइल एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

Corona Mobile Ambulance

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कोरोना जांच के लिए अत्याधुनिक उपकरणों से लैस कोरोना जांच मोबाइल क्लीनिक एवं एम्बूलैंस को शुक्रवार को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। यह ऐम्बूलैंस सन फाऊडेशन के चेयरमैन और विश्व पंजाबी संस्था के अंतरराष्ट्रीय प्रधान विक्रमजीत सिंह साहनी की ओर से राज्य सरकार को भेंट की गई है। साहनी ने इस मौके पर मुख्यमंत्री को मोबाइल क्लीनिक की मुख्य विशेषताओं के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि इसमें नाक और मुँह के माध्यम से नासोफैरनीजल और ओरोफैरैंजल सवैब की जांच बिना सम्पर्क वाली थर्मल टेस्टिंग से होती है।

पूर्णतया एयरकंडीशन इस मोबाइल वैन में गम्भीर मरीजों को ले जाने के लिए एम्बुलेंस जोन भी है। इसमें मिशन फतेह पंजाब की प्राप्ति के लिए विशेष तौर पर ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में मरीजों के घरों से रोजमर्रा के 1000 से अधिक नमूने लेने की क्षमता है। मुख्यमंत्री ने बताया कि मोबाइल कोरोना टेस्टिंग आज के समय की बड़ी जरूरत है और यह दूरवर्ती क्षेत्रों को कवर करेगी जिसके साथ इन इलाकों के निवासियों को जांच सुविधाएं मुहैया कराना सुनिश्चित किया जा सकेगा तथा यह कोविड-19 महामारी की कड़ी तोड़ने में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का पता लगाने में मददगार होगी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।