सिरसा। डबवाली ब्लॉक के गाँव लखुआना स्थित आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा अमनदीप कौर ने 500 में से 497 अंक लेकर 12वीं कक्षा में प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है। अमनदीप कौर ने सच कहूँ से विशेष बातचीत में कहा कि जब बोर्ड की साइट पर वह रिजल्ट चैक कर रही थी तो उसी दौरान उसके भाई ने उनके पारिवारिक ग्रुप में उसका रिजल्ट डाला और फोन कर बताया कि वह हरियाणा में द्वितीय टॉपर है। उसे एक बार तो इस बात पर यकीन नहीं हुआ। लेकिन जब परिणाम देखा तो उसकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा।
उन्होंने अपनी सफलता के बारे में बताते हुए कहा कि वह सारा दिन पढ़ाई नहीं करती थी। सिर्फ जो उसे स्कूल में अध्यापकों द्वारा पढ़ाया जाता था,उसका ही घर आकर रिविजन करती थी। छात्रा ने कहा कि सारा दिन पुस्तक लेकर बैठने से कुछ नहीं हो सकता। अगर आप दिन में 3 से 4 घंटे ही पूरी एकाग्रता से पढ़ाई करते है तो भी आप अच्छे अंक हासिल कर सकते है।अमनदीप कौर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने स्कूल स्टॉफ व परिवारजनों को दिया। उन्होंने कहा कि वह नर्सिंग के फील्ड में अपना करियर बनाना चाहती है, ताकि लोगों की सेवा कर सकूं। अमनदीप कौर ने दसवीं कक्षा भी 95 प्रतिशत अंक लेकर पास की थी। अमनदीप कौर एक मध्यमवर्गीय परिवार से है और उनकी ज्वाइंट फैमली है।
अमनदीप कौर दो-बहन भाई है। भाई बड़ा है जो बीए कर रहा है। अमनदीप कौर की सफलता पर उनके पिता पाल सिंह, माता मनप्रीत कौर, दादी मलकीत कौर, भाई प्रभजोत सिंह ने उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अमनदीप कौर ने पोलसाइंस, इतिहास और हिंदी में कोई अंक न कटाते हुए पूरे 100-100 अंक हासिल किए है। जबकि अंग्रेजी में 98, पंजाबी में 99 अंक प्राप्त किए है।
विद्यार्थी का नाम अंक स्कूल का नाम
- अमनदीप कौर 497 आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल लखुआना।
- खुशबु 494 आरोही मॉडल सी.सें. स्कूल मोहम्मदपुरियां।
- परनीत कौर 493 संत किशन सिंह मैमोरियल सी.सें. स्कूल मसीता।
- अनमोल 491 स्वामी विवेकानंद सी.सें. स्कूल अरनियांवाली।
- मोहित 490 गर्वनमेंट मॉडल सस्कृति सी.सें. स्कूल सरसा।
- मोनिका 489 सर छोटूराम सी.सें. स्कूल जमाल।
- सपना कुमारी 489 गर्वनमेंट सी.सें. स्कूल खारियां।
- विभावना 487 नव ज्योति सी. सें. स्कूल ऐलनाबाद।
- धापी 487 गर्वनमेंट सी.सें. स्कूल ऐलनाबाद।
- नेहा 485 आरोही मॉडल सी.सें. स्कूल मोहम्मदपुरियां।
- दिदारप्रीत कौर 485 दशमेस सी.सें. स्कूल चोरमार खेड़ा।
- हर्षित 485 गर्वनमेंट मॉडल सस्कृति सी.सें. स्कूल सरसा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।