कैबिनेट मंत्री ने करवाई सुनाम हलके में दो सेवा केन्द्रों की पुन: शुरुआत

Sangrur News
Sunam Udham Singh Wala News: लोगों को संबोधित करते कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा।

सरकार नागरिकों के दरवाजों पर मुहैया करवा रही 438 प्रशासनिक सेवाएं: अरोड़ा

  • अब गांव नागरा व बहादुरपुर के लोगों को समय पर मिलेंगी प्रशासनिक सेवाएं | Sangrur News

सुनाम ऊधम सिंह वाला (सच कहूँ/कर्म थिंद)। Sunam Udham Singh Wala News: कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने रविवार को सुनाम हलके के गांवों नागरा व बहादरपुर में दो सेवा केन्द्रों की पुन: शुरुआत करवाई। अमन अरोड़ा ने कहा कि अब इन गांवों के लोगों को सरकारी प्रशासनिक सेवाएं लेने के लिए जिला या तहसील स्तर के विभागीय कार्यालयों में पहुंचने की जरूरत नहीं होगी बल्कि उनके घरों के दरवाजों पर ही इन सेवा केन्द्रों के जरिये लगभग 438 प्रशासनिक सेवाएं निर्धारित समय के अन्दर-अन्दर मिलेंगी। अरोड़ा ने कहा कि पंजाब देश का पहला राज्य बना है, जिसके द्वारा आॅनलाईन सर्टीफिकेट सुविधा शुरु की गई है, जिसके तहत अप्लाई किया गया सर्टीफिकेट एक क्यू.आर. कोड से आपके मोबाईल पर प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि यह ऑनलाईन सर्टीफिकेट लगभग सभी जगहों पर असल सर्टीफिकेट की तरह ही काम करेगा। Sangrur News

अरोड़ा ने कहा कि लोगों की सरकारी कार्यालयों में परेशानी रोकने के लिए सीएम भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब आपकी अपनी सरकार द्वारा सरपंचोंं व नम्बरदारों का काम भी आॅनलाईन किया जा रहा है, जिससे लोगों के सरकारी विभागों से संबंधित कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करवाने में बहुत बड़ी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि रिश्वतखोरी रोकने के लिए राज्य सरकार सख्ती से कार्रवाई अमल में ला रही है व आमजन से भी इसे पूरी तरह रोकने के लिए बनता सहयोग देने की अपील की।

अरोड़ा ने बताया कि इसी तरह पंजाब सरकार ने नशों के मुकम्मल खात्मे के लिए युद्ध नशों के विरुद्ध मुहिम शुरु की गई है, जिसके तहत नशों तस्करों के साथ सख्ती से निपटा जा रहा है। उन्होंने चेतावनी देते कहा कि पंजाब में नशा तस्कर या तो अपने आप यह धंधा छोड़ दें, नहीं तो सरकार हर हालत में यह धंधा बंद करवाएगी। Sangrur News

इस मौके एसडीएम भवानीगढ़ मनजीत कौर, बीडीपीओ गुरदर्शन सिंह, सरपंच कुलविन्दर सिंह फौजी, गुरतेज सिंह नागरा, दर्शन सिंह संघरेड़ी, कुलवीर अकबरपुर, मनिन्दर सिंह सरपंच, बलजिन्दर सिंह, मनदीप सिंह, हरजीत सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:– Nayab Singh Saini: सीएम ने काफिला रुकवाकर ग्रामीणों से की मुलाकात और जाना हाल चाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here