दोनों ओर से करीब 25 से 30 राउंड फायर हुए।Encounter Rajasthan
- गोतस्कर क्यूआरटी की गाड़ी को टक्कर मारकर नाकेबंदी तोडकऱ फरार हो गए
- पुलिस ने पिकअप जब्त की है, इसमें से आठ गोवंश को मुक्त कराया गया
अलवर (सच कहूँ न्यूज)। Aaj Ki Rajasthan News अलवर में देर रात पुलिस और गोतस्करों के बीच मुठभेड़ (Encounter Rajasthan ) हो गई। ( पुलिस और गोतस्करों की ओर से एक-दूसरे पर फायरिंग की गई। दोनों ओर से करीब 25 से 30 राउंड फायर हुए। जानकारी के अनुसार पुलिस को जयपुर से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर कोटपुतली के रास्ते गोतस्कर आने की सूचना लगी। पुलिस ने बहरोड़ में हाइवे पर क्यूआरटी की नाकेबंदी कराई। गोतस्कर क्यूआरटी की गाड़ी को टक्कर मारकर नाकेबंदी तोडकऱ फरार हो गए। क्यूआरटी की टीम ने गोतस्करों का पीछा किया तो उन्होंने क्यूआरटी पुलिस पर फायरिंग कर दी।क्यूआरटी की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गई। पुलिस ने आगे शाहजहांपुर में भी नाकाबंदी करा दी। शाहजहांपुर क्यूआरटी टीम पर भी गोतस्करों ने फायरिंग की, पुलिस ने यहां भी जवाबी फायरिंग की। पुलिस की गाड़ी देखकर वे गादूवास की ओर भागे।
- गादूवास गांव में गोतस्करों ने अंधेरे में एक घर में टक्कर मार दी
- अपने आप को घिरा हुआ पाकर 3 गोतस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए।
- पुलिस ने पिकअप जब्त की है, इसमें से आठ गोवंश को मुक्त कराया गया है।
- वहीं इन्हीं गोतस्करों की एक अन्य पिकअप को बहरोड़ पुलिस ने पकड़ा है,
- लेकिन यहां भी दो गोतस्कर भागने में सफल हो गए।
- शाहजहांपुर एसएचओ की सूचना पर बहरोड़ में घेराबंदी की।
पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी ।Encounter Rajasthan
पुलिस की टीमें अलग-अलग जगहों पर गोतस्करों को पकडऩे के लिए सर्च ऑरपेशन कर रही है। अभी तक एक भी गोतस्कर को पुलिस पकड़ नहीं पाई है। जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबीर की ओर से गोतस्करों के आने की सूचना मिली, इसपर पुलिस ने नाकेबंदी की। गोतस्करों ने नाकेबंदी तोडकऱ पुलिस पर फायर किया, लेकिन ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने उन्हें घेर लिया, इसके बाद वे पिकअप छोडकऱ खेतों में भाग निकले।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।