इस्लामाबाद (एजेंसी)। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ(पीटीआई) के संस्थापक सदस्यों में से एक डॉ. आरिफ अलवी रविवार को देश के 13वें राष्ट्रपति पद 13th President of Pakistan की शपथ लेंगे।
रेडियो पाकिस्तान ने राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता के हवाले से यह जानकारी दी। शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री इमरान खान और सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा समेत अन्य राजनेता तथा सैन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे।
उनहत्तर वर्षीय पूर्व दंत चिकित्सक डॉ. अलवी ने राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव के त्रिकोणीय संघर्ष में पाकिस्तान पीपुल्सपार्टी के उम्मीदवार ऐताज अहसान और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के मौलाना फज्ल उर रहमान को पराजित किया है।
प्रधानमंत्री के करीबी सहयोगी डॉ. अलवी 2006 से 2013 तक पार्टी महासचिव रहे और गत 25 जुलाई को हुए राष्ट्रीय संसद के चुनाव में कराची सीट से जीत हासिल की थी। मौजूदा राष्ट्रपति मनमून हुसैन का कार्यकाल शनिवार को समाप्त होने जा रहा है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।