खरखौदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। Hariyali Teej: सापंला मार्ग पर स्थित हेरिटेज वर्ल्ड इंटरनेशनल स्कूल में हरियाली तीज उत्सव के अवसर पर छात्रों में परंपरा और संस्कृति का अनूठा संगम देखने को मिला। नन्हे मुन्ने छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। Kharkhoda News
कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल निदेशक अनीश दहिया ने किया । उन्होंने कहा कि हरियाली तीज का त्यौहार, जो विशेष रूप से महिलाओं द्वारा हरियाली और प्रकृति का स्वागत करने के लिए मनाया जाता है। हरियाली तीज केवल एक उत्सव नहीं है बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक धरोहर का अभिन्न हिस्सा है । ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों को अपनी जड़ों से जुड़े रहने की प्रेरणा मिलती है । वह भारतीय परंपराओं को आत्मसात कर पाते हैं। छात्रों द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने अपने हाथों को सुंदर और जटिल डिज़ाइनों से सजाया।
विद्यार्थियों ने पारंपरिक नृत्य और संगीत प्रस्तुतियों से मंच को जीवंत कर दिया। राजस्थानी घूमर, गरबा, और पंजाबी भांगड़ा नृत्यों ने सभी का मन मोह लिया। इसके साथ ही, लोकगीतों की मधुर धुनों ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। Kharkhoda News
इसके अलावा छात्रों द्वारा पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। सभी छात्रों और अध्यापकों ने मिलकर स्कूल परिसर में पौधे लगाए और पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली।
रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधानों में सजे छात्र-छात्राओं ने परिधान प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जिसमें उनकी साज-सज्जा और आत्म-विश्वास को परखा गया। Kharkhoda News
स्थानीय हस्तशिल्पकारों द्वारा बनाई गई वस्तुओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिससे छात्रों को भारतीय हस्तकला की समृद्ध परंपरा से परिचित होने का अवसर मिला। प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
यह भी पढ़ें:– Hariyali Teej: झूला झूल कर कल्पना स्कूल में मनाई हरियाली तीज