T20 World Cup 2024 : विराट के साथ ही रोहित शर्मा ने भी कर दी ये बड़ी घोषणा कहा, ‘इससे ​​बेहतर समय नहीं हो सकता…’

Cricket News
Cricket News: चक्रवर्ती के चक्रव्यूह व रोहित के बल्ले के तले दबा न्यूजीलैंड

खेल डेस्क। शनिवार को अपनी टीम को दूसरी बार टी20 विश्व कप ट्रॉफी जिताने के बाद विराट कोहली ने संन्यास की घोषणा कर दी, उनके साथ ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी संन्यास की घोषणा कर दी। उन्होंने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए फाइनल मैच के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। 159 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले रोहित ने कहा, करियर का इससे शानदार अंत नहीं हो सकता। Rohit Sharma

टी20 विश्व कप जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के अपने फैसले की पुष्टि करते हुए रोहित ने कहा, “यह मेरा आखिरी (टी20) मैच भी था… इस प्रारूप को अलविदा कहने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता। मैंने इसके हर पल का लुत्फ उठाया है। मैंने अपने भारतीय करियर की शुरुआत इसी प्रारूप में खेलते हुए की थी। मैं यही चाहता था, मैं कप जीतना चाहता था।”

“मैं इसे बहुत चाहता था। शब्दों में बयां करना बहुत मुश्किल है। यह मेरे लिए बहुत भावुक पल था। मैं अपने जीवन में इस खिताब के लिए बहुत बेताब था। भारतीय कप्तान ने कहा, “मुझे खुशी है कि हमने आखिरकार ये करके दिखा दिया।”

रोहित शर्मा का टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रिकॉर्ड | Rohit Sharma

रोहित का टी20 अंतरराष्ट्रीय में रिकॉर्ड उनकी क्लास को बयां करता है, भारतीय कप्तान इस प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। खेले गए 159 टी20 मैचों में, रोहित ने 32 की औसत और लगभग 141 की स्ट्राइक रेट से 4231 रन बनाए। टी20 विश्व कप 2024 के दौरान, रोहित शर्मा 156.70 की शानदार स्ट्राइक रेट और 36.71 की औसत से 257 रन बनाकर दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।

विराट कोहली का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

रोहित शर्मा ने अपने संन्यास की घोषणा करने के लिए मैच के बाद की प्रस्तुति तक इंतजार किया, जबकि उनके सलामी जोड़ीदार विराट कोहली ने शनिवार को प्लेयर ऑफ द मैच की प्रस्तुति के दौरान प्रारूप को बड़ी विदाई देने का फैसला किया। कोहली ने कहा कि यह एक “खुला रहस्य” है कि वह विश्व कप के बाद टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे और अगर ऐसा होता तो भी वह ऐसा कर लेते। भारत ने टी20 विश्व कप नहीं जीता था। Rohit Sharma

IND vs SA T20 World Cup : वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट कोहली ने कर दे ये बड़ी घोषणा! कहा, अब समय अगली…