पढ़ाई के साथ रोजगार के अवसर भी खोज छात्राएं: मलिक

Kharkhoda News
पढ़ाई के साथ रोजगार के अवसर भी खोज छात्राएं: मलिक

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। रोहतक मार्ग पर स्थित कन्या महाविद्यालय में करियर काउंसलिंग (Career Counseling) और प्लेसमेंट रोल व्याख्यान का आयोजन मन्नत ग्रुप होटल प्राइवेट लिमिटेड के नेतृत्व में किया गया जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉक्टर शालिनी ने की इस अवसर पर बिजनेस डेवलपमेंट विभाग के प्रभारी नितेश मलिक ने कहा कि छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न निजी विभागों में पार्ट टाइम रोजगार के अवसर खोजने चाहिए ताकि भविष्य में बेरोजगारी का सामना न करना पड़े उन्होंने कहा कि विशेष रूप से होटल प्रबंधन और होटल व्यवसाय में महिलाओं अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर भविष्य में खुद का भी भविष्य स्थापित कर सकती हैं। Kharkhoda News

प्राचार्य डॉक्टर शालिनी ने कहा कि आज महिला उद्यमिता का युग है महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी योग्यता दिख रही है इसीलिए पढ़ाई के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी खोजना चाहिए। इस मौके पर डॉक्टर नमिता, प्रमिला, रमेश, प्रवीण, राजवीर, पवित्र आदि मौजूद रहे। दूसरी और कॉलेज की छात्राओं ने मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के तहत एनएसएस की छात्राओं ने शहर के मुख्य मार्ग अनाज मंडी, तहसील, खंड विकास पंचायत अधिकारी कार्यालय, व गांव मटिण्डू, रोहना, छिनौली में कलश यात्रा निकाली। देश के शहीदों को नमन करते हुए क्षेत्र के गांव से मिट्टी एकत्रित की जिसका उद्देश्य राष्ट्रीय एकता दिवस पर केंद्र सरकार द्वारा आयोजित कलश यात्रा में मिट्टी डालकर शहीदों को नमन व भाईचारे को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर एनएसएस यूनिट 1 व 2 की प्रोग्राम ऑफिसर डॉक्टर सुषमा व सुमन मौजूद रही।

यह भी पढ़ें:– BSF Police Flag March: बीएसएफ और पुलिस जवानों ने किया फ्लैग मार्च