शिक्षण संस्थान के नेतृत्व के साथ देश और समाज को सही दिशा देना मेरी प्राथमिकता: डॉ मोना चौधरी

Ghaziabad
Ghaziabad: शिक्षण संस्थान के नेतृत्व के साथ देश और समाज को सही दिशा देना मेरी प्राथमिकता:डॉ मोना चौधरी

गाजियाबाद (सच कहूं/रविंद्र सिंह)। हाई टैक एजुकेशन संस्था में डॉ. मोना चौधरी को पद प्रोन्नत कर प्रधानाचार्य बनाए जाने पर राजनगर डिस्ट्रिक सेंटर (आरडीसी) स्थित जिला जाट समाज के कार्यालय पर अध्यक्ष राजकुमार चौधरी ने अन्य संगठन के साथियों सहित उनका भव्य स्वागत, सम्मान किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। वहीं समाज के वरिष्ठ जनों ने उन्हें मिष्ठान खिलाकर और फूलों का गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया । और समाज सेवा में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर डॉ. मोना चौधरी ने कहा कि शिक्षण संस्थान का नेतृत्व संभालना केवल शिक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज को सही दिशा देने, नई पीढ़ी का मार्गदर्शन करने और भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिष्ठित करने की भी एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। उन्होंने समाज के उत्थान और युवाओं को प्रेरित करने के लिए निरंतर कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई।

आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में अध्यक्ष राजकुमार चौधरी,विजय चौधरी, विक्रांत चौधरी और जाट समाज के जिला सचिव एवं मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी भी उपस्थित रहे। उन्होंने डॉ. मोना चौधरी की नियुक्ति की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा ही वह सशक्त माध्यम है जो समाज और देश को आत्मनिर्भर बना सकता है। उन्होंने डॉ. मोना को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि वे अपने नए दायित्व के साथ में समाज और राष्ट्र के हित में महत्वपूर्ण योगदान देंगी।

इस अवसर पर समाज के कई गणमान्यजन उपस्थित रहे, जिन्होंने डॉ. मोना को उनके नए पद की बधाई दी और उन्हें समाज के प्रति अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित रहने के लिए प्रेरित किया ।