औद्योगिक विकास के साथ ही स्थानीय स्तर पर होगा रोजगार का सृजन : CM

Rajasthan News
CM Bhajan Lal Sharma

नवीन औद्योगिक क्षेत्र के लिए रीको को 99.72 हैक्टेयर भूमि का होगा आवंटन

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भीलवाड़ा जिले में नवीन औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना के लिए राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम लिमिटेड (रीको) को भूमि आवंटन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। प्रस्ताव के अनुसार भीलवाड़ा जिले की आसींद तहसील में ग्राम मोड का निम्बाहेड़ा में 99.72 हैक्टेयर भूमि आवंटित की जाएगी। ये भूमि राजस्थान भू-राजस्व (औद्योगिक क्षेत्र आवंटन) नियम-1959 के तहत आवंटित की जाएगी। Bhilwara News

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रदेश में युवाओं को रोजगार देने तथा उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उनके इस निर्णय से भीलवाड़ा जिले में औद्योगिक विकास को गति मिलेगी तथा स्थानीय स्तर पर रोजगार का सृजन भी होगा। Bhilwara News

Farmer News : एक ऐसा किसान जो पिछले दस साल से कर रहा कार्य ये महान! भगवान भी इस पर हैं मेहरबान!