नागेश्वर अंतरिम प्रमुख
नई दिल्ली (एजेंसी)। केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में आतंरिक कलह के मद्देनजर सरकार ने जांच एजेंसी के निदेशक आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेज दिया है और संयुक्त निदेशक एम नागेश्वर राव को तत्काल प्रभाव से अंतिरम निदेशक नियुक्त कर दिया है। कार्मिक विभाग की मंगलवार रात जारी अधिसूचना में कहा गया कि राव तुरंत प्रभाव से निदेशक का कार्यभार संभालेंगे।
फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे भूषण
जैसे ही सरकार की तरफ से आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेजने के फैसला लिया गया। वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आलोक वर्मा को हटाना गैर कानूनी है, इसलिए इस फैसले के खिलाफ वह सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेंगे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।