Aloe Vera Benefits: एलोवेरा एक ऐसा पौधा है, जो सबसे ज्यादा औषधीय गुणों से भरपूर होता हैं। इसे आयुर्वेद में भी अधिक महत्व दिया गया है। यह पौधा कई बीमारियों में काम आता हैं, कई लोग इसका इस्तेमाल बालों और स्कीन के लिए भी करते हैं।
एलोवेरा को ग्वारपाठा कहा जाता है | Aloe Vera Benefits
वहीं एलोवेरा को स्थानीय बोलचाल की भाषा में ग्वारपाठा के नाम से भी जाना जाता है। वहीं राजस्थान में इस पौधे को बड़े पैमाने पर उगाया जाता है। वहीं इस पौधे की देखभाल करने की जरूरत भी अधिक नहीं होती है। एलोवेरा का पौधा, त्वचा, बाल और स्वास्थ्य के लिए काफी लाभकारी माना जाता है, आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. किशन लाल ने बताया कि आयुर्वेद में एलोवेरा सबसे खास पौधा है, चिकित्सा पद्धतियों में इस पौधे का सबसे ज्यादा प्रयोग होता है।
शीतल होती है एलोवेरा की तासीर
वहीं आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. किशन लाल ने बताया कि एलोवेरा के औषधि गुणों का आयुर्वेद में वर्णन मौजूद हैं, आयुर्वेद में एलोवेरा को मल को भेदने वाला पौधा बताया गया है, इसका रस चर्म रोगों को नाश करने वाला होता है, नेत्रों के लिए भी एलोवेरा बड़ा हितकारी होता है, इसके तने पर छोटे-छोटे धब्बे होते हैं और तना गुद्देदार होता हैं, इस पर बड़ी फलियां भी निकलती हैं और ब्राउन कलर का फूल होते हैं, एलोवेरा की तासीर शीत होती हैं और यह शरीर में ठंडक पहुंचाने वाला पौधा होता है।
एलोवेरा में पाए जाते हैं औषधीय गुण
आयुर्वेद में एलोवेरा को गुणकारी पौधा माना गया हैं, आयुर्वेदिक चिकित्सक ने बताया कि एलोवेरा का उपयोग दवाईयां बनाने के लिए किया जाता रहा है, दरअसल यह शरीर की कई बीमारियों का नाश करने में मदद करता है। एलोवेरा जेल बालों की जड़ों को पोषण देता हैं, जिससे बाल मजबूत और घने हो जाते हैं, एलोवेरा जूस पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है और कब्ज की समस्या से निजात दिलाता है, इसके अलावा एलोवेरा जूस का लगातार सेवन करने से शरीर में खून की कमी दूर होती है, एलोवेरा जेल को लगातार फटी एड़ियों पर लगाने से एड़ियां सॉफ्ट और मुलायम हो जाती हैं।
कब पीना चाहिए एलोवेरा जूस?
आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. किशन लाल बताते हैं कि एलोवेरा जूस का सेवन सुबह के समय करना चाहिए, क्योंकि इसका सेवन सुबह-सुबह करने से काफी फायदें मिलते हैं, इससे पेट की समस्या, कब्ज और पाचन से जुड़ी कई समस्याएं दूर हो जाती है, एलोवेरा जूस का सेवन शरीर को भीतर से ठंडक प्रदान करता है और शरीर को डिटॉक्स करता है।