नेचुरल स्किन के लिए घर बनाएं नेचुरल Alovera Gel
एलोवेरा एक सर्वगुण संपन्न जड़ी-बूटी है, जो हजारों वर्षों से आयुर्वेद में प्रयुक्त होती है और जिसका उपयोग अनेक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान करने के लिए किया जाता है। इतना ही नहीं एलोवेरा तो सभी किसी न किसी रूप में उपयोग करते ही हैं। औषधीय गुणों से भरपूर एलोवेरा जेल महिलाओं की त्वचा का खास ख्याल रखने में अहम भूमिका निभाता है। एलोवेरा उन कॉमन पौधों में से एक है, जो लगभग सभी घरों में बेहद आसानी से मिल जाता है। बावजूद इसके अधिकतर लोग एलोवेरा जेल के लिए बाजार के प्रोडक्ट्स पर ही निर्भर रहते हैं। हम आपको बता रहे हैं कि एलोवेरा के पौधे की मदद से घर पर भी आसानी से फ्रेश और नेचुरल एलोवेरा जेल तैयार किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें:– 20 साल बाद मिली ‘खुशी’ 3 माह बाद ही मातम में बदली
यहां यह उल्लेखनीय है कि बाजार में मिलने वाले Alovera Gel पूरी तरह से नेचुरल नहीं होते हैं, बल्कि उनमें कैमिकल और डाई का प्रयोग किया जाता है। अगर उन सबसे बचना है तो आप घर पर ही एलोवेरा के पौधे की मदद से कैमिकल फ्री नेचुरल एलोवेरा जेल बना सकते हो। तो आइए जानते हैं, घर पर ही एलोवेरा जेल बनाने की विधि।
- सबसे पहले एलोवेरा जेल बनाने के लिए आप पौधे से सबसे मोटी पत्ती को पूरा काट लें। ऐसी पत्ती में जेल की मात्रा आपको काफी ज्यादा मिलेगी।
- अब चाकू से पत्ती को दोनों किनारे से हटा दें और इसे लंबाई में बीच से दो हिस्सों में काट लें।
- अब किसी चम्मच की मदद से पूरे एलोवेरा जेल को निकाल लें और एक कटोरे में रख लें।
- आपको किसी ब्लेंडर की मदद से या फिर मिक्सी के जार में डालकर इसे ब्लैंड करना है। ध्यान रखें मिक्सी में किसी तरह का मसाला न हो।
- आपको ऐसा तब तक करना है जब तक ये अच्छी तरह से स्मूद पेस्ट न बन जाए।
- इस जेल को आप तुरंत अपने बालों पर या त्वचा पर लगा सकते हैं।
- आप इसे किसी एयरटाइट कांच के कंटेनर में स्टोर करके भी रख सकते हैं।
- बिना प्रिर्ज्वेटिव के बने जेल को आप जल्दी इस्तेमाल कर लें तो अच्छा होगा।
- अगर ज्यादा लंबे समय तक इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसमें 9 विटामिन सी और ई कैप्सूल मिला लें।
विटामिन सी और ई दोनों में एंटीआॅक्सिडेंट और एंटी-एजिंग गुण होते हैं।
एलोवेरा जेल का उपयोग
एलोवेरा जेल का उपयोग बहुत जगह किया जा सकता है। जैसे-सनबर्न, हल्की खरोंच या चोट पर, जलन होने पर, मच्छर के काटने पर, बच्चे को रैशेज होने पर आदि। यह स्कीन की ड्रायनेस को कम करता है और स्किन को मॉइश्चराइज करने का काम करता है। हेल्दी स्किन पाने के लिए एलोवेरा काफी फायदेमंद है। एलोवेरा जेल में विटामिन और मिनरल्स भरपूर पाए जाते हैं।