बीडीओ, लेखपाल व ग्राम प्रधान पर स्टे आदेश के उल्लंघन का आरोप

Hisar News
Hisar News: फर्जी पत्नी, फर्जी तसदीक और बेच दी करोडों की प्रॉपर्टी

कैराना। (सच कहूँ न्यूज) पावटी कलां निवासी एक ग्रामीण ने डीएम शामली (Shamli) को पत्र सौंपकर बीडीओ कैराना, हलका लेखपाल व ग्राम प्रधान पर अपर आयुक्त सहारनपुर (Saharanpur) के न्यायालय द्वारा जारी किए गए स्टे आदेश के उल्लंघन का आरोप लगाया है। ग्रामीण ने डीएम से स्टे आदेश का पालन कराए जाने की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें:– मनीला में दंपत्ति की गोली मारकर हत्या

मंगलवार को क्षेत्र के गांव पावटी कलां निवासी जगपाल सिंह नामक व्यक्ति ने डीएम शामली रवींद्र सिंह को एक प्रार्थना-पत्र दिया है। बताया कि उसे तथा उसके भाई को वृक्षारोपण हेतु भूमि का आवंटन हुआ था। आवंटित भूमि पर उनके द्वारा लगाए गए पेड़ खड़े है। आरोप है कि हलका लेखपाल ने झूठी रिपोर्ट प्रस्तुत करके आवंटन निरस्त करा दिया, जबकि उक्त भूमि में पेड़ खड़े होना लेखपाल द्वारा अंकित किया गया है। निरस्तीकरण के आदेश के विरुद्ध उन्होंने अपर आयुक्त न्यायालय सहारनपुर के यहां याचिका दायर की, जिसमें विगत 17 मार्च को विवादित भूमि पर यथास्थिति बनाए रखने के आदेश जारी हुए। न्यायालय द्वारा जारी स्टे आदेश आगामी 12 अप्रैल तक प्रभावी है।

पत्र में आरोप लगाया है कि बीडीओ कैराना, (Kairana) हलका लेखपाल व ग्राम प्रधान सरकारी धनराशि का दुरुपयोग कर रहे है तथा स्टे आदेश का उल्लंघन कर रहे है। ग्रामीण ने डीएम शामली से अपर आयुक्त न्यायालय के आदेश का पालन कराने तथा नष्ट किये गए वृक्षों के मामले में सम्बंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने की गुहार लगाई है। उधर, बीडीओ कैराना का कहना है कि अपर आयुक्त सहारनपुर के न्यायालय से जारी स्टे आदेश की जानकारी उन्हें शिकायतकर्ता के अधिवक्ता के माध्यम से आज ही हुई है, जिस पर संज्ञान लेते हुए कार्य को रुकवा दिया है। हालांकि न्यायालय द्वारा जारी आदेश की लिखित प्रति उन्हें अभी तक प्राप्त नही हुई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।