कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: एक व्यक्ति ने स्कूली छात्र पर उत्पीड़न का विरोध करने पर अपने पुत्र के साथ में लात-घूसों व ईंट से मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस से मामले की लिखित शिकायत की गई है। कस्बे के मोहल्ला बिसातयान निवासी रोहताश ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। बताया कि उसका पुत्र गौरव कस्बे के पब्लिक इण्टर कॉलिज में 12वीं कक्षा का छात्र है। Kairana News
उसका पुत्र बदलूगढ़ में एक टीचर के पास रोजाना फिजिक्स का ट्यूशन पढ़ने के लिए जाता है। ट्यूशन पढ़ने जाने वाले तीन अन्य छात्र पिछले काफी समय से उसके पुत्र का उत्पीड़न करते चले आ रहे थे, जिसे वह चुपचाप सहन करता रहा। विगत गुरुवार को उपरोक्त तीनों छात्रों ने उसके पुत्र का ट्यूशन के दौरान ही उत्पीड़न करना शुरू कर दिया, जिस पर टीचर ने उन्हें धमका कर शांत कर दिया। ट्यूशन के बाद उसका पुत्र अपने साथी के साथ साइकिल पर बैठकर घर आ रहा था।
आरोप है कि इसी दौरान ईंख के खेत के पास उत्पीड़न करने वाले छात्रों में से एक ने उसके पुत्र को खींचकर साइकिल से नीचे गिरा दिया और गाली-गलौच करते हुए उसके साथ में लात-घूसों व ईंट से मारपीट की। राहगीरों ने बामुश्किल उसके पुत्र की जान बचाई। मामले की जानकारी होने पर वह मौके पर पहुंचा तो आरोपी ने उसके साथ में भी बदतमीजी की। पीड़ित ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– बाइक लूट में वांछित 25 हजार का ईनामी बदमाश दबोचा, जेल रवाना