स्टे के बावजूद प्लाट पर अवैध निर्माण किये जाने का आरोप

Kairana News
Kairana News: महिला सफाईकर्मी के साथ मारपीट व जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल का आरोप

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: मोहल्ला दरबारखुर्द निवासी दो सगे भाइयों ने कोर्ट से स्टे के बावजूद एक व्यक्ति पर दबंगता के बल पर उनके प्लाट में जबरदस्ती अवैध निर्माण करने का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत कोतवाली प्रभारी से की गई है। कस्बे के मोहल्ला दरबारखुर्द निवासी इरफान व शादाब ने कैराना कोतवाली प्रभारी को एक शिकायती-पत्र दिया है। बताया कि उनके दो प्लाट कस्बे के मोहल्ला आर्यपुरी में स्थित है। Kairana News

कस्बे के मोहल्ला आलखुर्द निवासी एक दबंग व्यक्ति उनके प्लाट पर जबरदस्ती कब्जा करने के इरादे से अवैध निर्माण कर रहा है। मामले के सम्बंध में उनके द्वारा कैराना स्थित सिविल जज सीनियर डिवीजन के यहां एक वाद दायर किया गया था, जिस पर कोर्ट ने स्टे ऑर्डर पारित करके विपक्षी को उनके प्लाट पर अवैध निर्माण न करने का आदेश दिया था। पत्र में आरोप है कि कोर्ट के स्टे आदेश के बावजूद आरोपी उनके प्लाट में जबरदस्ती अवैध निर्माण कार्य कर रहा है। पीड़ित ने पुलिस से कोर्ट के स्टे आदेश का पालन कराते हुए आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मांग की है।

यह भी पढ़ें:– Nuziveedu Seeds: बासमती की ये नई चार किस्में किसानों को कर देगी मालोमाल