Harjot Singh Bains: प्रदेश में सभी 10वीं की छात्राओं का होगा साइकोमेट्रिक टेस्ट

Chandigarh News
Chandigarh News: प्रदेश में सभी 10वीं की छात्राओं का होगा साइकोमेट्रिक टेस्ट

सरकार ने 6.56 करोड़ रुपए दिए, एससीईआरटी को जिम्मेदारी, 31 मार्च तक चलेगी प्रक्रिया | Chandigarh News

  • जिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में जिला स्तरीय समितियों का गठन

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Harjot Singh Bains: प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली 10वीं कक्षा की छात्राओं की करियर संबंधी रुचि, क्षमता और योग्यता का पता लगाने के लिए अब साइकोमेट्रिक टेस्ट करवाया जाएगा। सरकार की तरफ से इस बारे में फैसला लिया गया है। इसके लिए जिला स्तरीय कमेटियों का गठन किया गया है। Chandigarh News

शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एससीईआरटी) द्वारा टेस्ट के लिए सभी जिलों को 6.56 करोड़ रुपए से अधिक की राशि आवंटित की गई है। 31 मार्च 2025 तक राज्य की सभी 93 हजार 819 छात्राओं का साइकोमेट्रिक टेस्ट किया जाएगा। योजना के लिए पूरे राज्य में जिला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी) की अगुआई में जिला स्तरीय समितियों का गठन किया गया है। ये समितियां अपने-अपने जिलों में टेस्टिंग प्रक्रिया और सभी कार्यों की निगरानी करेंगी। इस पहल का मुख्य उद्देश्य छात्राओं की मानसिक क्षमताओं, रुचियों और व्यक्तित्व के गुणों का विश्लेषण करना है, जिससे उन्हें अपने करियर की सही दिशा चुनने में मार्गदर्शन मिल सके।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि अधिकांश छात्राएं 10वीं की बोर्ड परीक्षा के बाद अपने भविष्य को लेकर असमंजस में रहते हैं। यह दुविधा 11वीं कक्षा में स्ट्रीम चुनने के फैसले को प्रभावित करती है। निजी स्कूलों में आमतौर पर करियर काउंसलिंग की सुविधा उपलब्ध होती है, लेकिन सरकारी स्कूलों की छात्राओं को यह सुविधा नहीं मिल पाती थी, जिसके कारण वे अक्सर अपने साथियों को देखकर स्ट्रीम का चयन कर लेती थीं। इससे कई छात्राएं अपनी रुचि और क्षमता के अनुरुप करियर नहीं चुन पाती थीं। Chandigarh News

साइकोमेट्रिक परीक्षण बुद्धि, योग्यता, व्यक्तित्व या किसी अन्य अवधारणा को मापने की एक अनुभवजन्य रुप से मान्य विधि है, जो मुख्य रुप से किसी व्यक्ति की मानसिक क्षमताओं से संबंधित होता है। Chandigarh News

यह भी पढ़ें:– Weather Update: उत्तर भारत में आज फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here