‘निष्ठा’ ट्रेनिंग से प्रेरित व सुसज्जित होंगे सभी अध्यापक: मिनी आहूजा

Teacher training

 खेड़ी के आरोही स्कूल में दूसरे दौर की ट्रेनिंग शुरू

  • मैथ्स, साइंस व हिंदी के 150 अध्यापक लेंगे ट्रेनिंग (Teacher training)

नारनौंद(सच कहूँ न्यूज)। ‘‘निष्ठा’’ योजना स्कूल प्रमुखों और शिक्षकों के लिए अपनी तरह का सबसे बड़ा शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम है े योजना का मुख्य उद्देश्य छात्रों में महत्वपूर्ण सोच को प्रोत्साहित करने और बढ़ावा देने के लिए शिक्षकों को प्रेरित और सुसज्जित करना है। उक्त शब्द डाइट की प्रिंसिपल मिनी आहूजा ने 5 दिवसीय कैम्प के उद्घाटन अवसर पर खेड़ी के आरोही स्कूल में सम्बोधित करते हुए कहे। कैम्प के दूसरे दौर की ट्रेनिंग में मैथ्स, साइंस व हिंदी के अध्यापक ट्रेनिंग लेंगे। खेड़ी के आरोही स्कूल में “निष्ठा” योजना की दूसरे दौर की ट्रेनिंग शुरू हुई जिसका शुभारम्भ डाइट की प्राचार्य मिनी आहूजा, खण्ड शिक्षा अधिकारी अमनदीप व कैम्प इंचार्ज मंजू यादव सहित अनेक अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।

नई योजना लेकर आई है जिसके तहत देशभर के सभी अध्यापकों को ट्रेनिंग दी जाएगी

इस दौरान उन्होंने बताया कि अध्यापकों व बच्चों को तकनीकी शिक्षा से जोड़ने व अच्छे परिणाम लाने के लिए केंद्र सरकार निष्ठा नाम से एक नई योजना लेकर आई है जिसके तहत देशभर के सभी अध्यापकों को ट्रेनिंग दी जाएगी। इसी कड़ी में नारनौंद ब्लॉक के भी सभी अध्यापकों को ट्रेनिंग दी जाएगी। दूसरे दौर की ट्रेनिंग में मैथ्स, साइंस व हिंदी के 150 अध्यापक 5 दिन की ट्रेनिंग लेंगे।

  • उन्होंने बताया कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया
  • यह दुनिया का सबसे बड़ा शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम है
  • इस प्रशिक्षण अभियान में सरकारी स्कूलों के 42 लाख शिक्षकों को
  • किताबी ज्ञान के साथ खेल-खेल में पढ़ाई, लर्निंग आउटकम,
  • आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।