चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। देश में ओमिक्रॉन का संकट बढ़ता जा रहा है। केन्द्र सरकार ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए सतर्क हो गई है। इस बीच चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों और प्राइवेट स्कूलों के लिए सर्दी की छुट्टियों की अवधि को बढ़ाने की घोषणा की है। शिक्षा विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूलों विंटर वेकेशन की अवधि एहतियात के तौर पर 20 दिसंबर से 7 जनवरी तक निर्धारित की गई है।
कोरोना अपडेट राज्य
राष्ट्रीय राजधानी: सक्रिय मामले नौ घटकर 466 हो गए है और स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 14,16,438 तक पहुंच गयी है। मृतकों का आंकड़ा 25,100 पर स्थिर है।
दक्षिण भारत: तमिलनाडु में सक्रिय मामले 69 घटकर 7407 रह गए हैं तथा 11 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 36,667 हो गया है। राज्य में अभी तक 26,94,509 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
कर्नाटक: सक्रिय मामले 82 घटकर 7105 रह गए हैं। राज्य में तीन मरीजों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 38,282 हो गया है। वहीं अब तक 29,56,405 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
आंध्र प्रदेश: सक्रिय मामलों की संख्या 56 घटकर 1758 रह गई। राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वाले लोगों की तादाद 180 बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 20,59,311 हो गयी है, जबकि तीन और मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 14,477 तक पहुंच गया है।
तेलंगाना: 23 सक्रिय मामले घटने के बाद 3,782 रह गए है जबकि एक और मरीज की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,013 हो गया है। वहीं 6,71,450 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं।
पश्चिम बंगाल: कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या सात बढ़कर 7513 रह गई है। राज्य में इस महामारी से सात और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 19652 हो गया है, जबकि राज्य में अभी तक 1598790 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
पूर्वाेत्तर राज्य मिजोरम: 110 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या 2640 हो गयी है और कोरोनामुक्त होने वालों की कुल संख्या 136167 हो गई है जबकि एक और मरीज की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 531 हो गया है।
छत्तीसगढ़: कोरोना के 20 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 339 रह गयी हैं। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 9,93,413 हो गयी है तथा मृतकों की संख्या 13,595 पर स्थिर है।
पंजाब: कोरोना के सक्रिय मामले आठ घटने से इनकी संख्या बढ़कर 325 हो गयी हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 5,86,941 हो गयी है, वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 16626 हो गया है।
गुजरात: सक्रिय मामले 581 हैं तथा अब तक 817745 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और मृतकों का आंकड़ा 10101 पर स्थिर है। बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों की संख्या दो घटकर 82 रह गयी है। राज्य में अब तक 7,14,184 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं। वहीं इस अवधि में किसी मरीज की मौत ना होने से मृतकों का आंकड़ा 12,093 पर स्थिर है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।