School Holiday: ओडिशा (एजेंसी)। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के दौरे के लिए ओडिशा सरकार ने मंगलवार को भुवनेश्वर (Bhubaneswar) महानगर क्षेत्र के सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की है, सरकार ने यह घोषणा प्रधानमंत्री के 17 सितंबर को भुवनेश्वर में सुभद्रा योजना (Subhadra Yojana) के कार्यक्रम को देखते हुए की है। प्रधानमंत्री इस दिन योजना का शुभारंभ करेंगे। School Holiday
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक अधिसूचना में कहा, ‘‘भुवनेश्वर में योजना के शुभारंभ को लेकर एक विशाल जनसभा होगी, जिसे देखते हुए, राज्य सरकार ने फैसला किया है कि उस दिन भुवनेश्वर के सभी स्कूल और कॉलेज पूरी तरह से बंद रहेंगे और सरकारी कार्यालय दिन के पहले आधे भाग के लिए बंद रहेंगे।’’
एक भव्य आयोजन बनाने की योजना | School Holiday
रिपोर्ट के अनुसार सरकार ने एक आदेश जारी कर ओडिशा प्रशासनिक सेवा के कम से कम 50 अधिकारियों को महिला एवं बाल विकास विभाग को सौंपा है। उनका काम 17 सितंबर को भुवनेश्वर के जनता मैदान में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान भीड़ का प्रबंधन करना है। सत्तारूढ़ भाजपा ‘सुभद्रा’ योजना के शुभारंभ के लिए प्रधानमंत्री मोदी की ओडिशा यात्रा को एक भव्य आयोजन बनाने की योजना बना रही है। सामान्य प्रशासन और लोक शिकायत विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है, ‘‘17 सितंबर को भुवनेश्वर के जनता मैदान में ‘सुभद्रा’ योजना के मेगा लॉन्चिंग के लिए प्रधानमंत्री की ओडिशा यात्रा के दौरान भीड़ प्रबंधन आदि के लिए वरिष्ठ ओएएस अधिकारियों की सेवाएं डब्ल्यूएंडसीडी विभाग को सौंपी गई हैं।’’
एक अधिकारी ने कहा कि पीएम के कार्यक्रमों के लिए एसपीजी के जवान पहले ही ओडिशा की राजधानी पहुंच चुके हैं। जनता मैदान को ‘नो फ्लाइंग जोन’ और ‘नो ड्रोन जोन’ घोषित किया गया। राज्य सरकार ने मोदी की यात्रा के मद्देनजर भुवनेश्वर के जनता मैदान को ‘नो फ्लाइंग जोन’ और ‘नो ड्रोन जोन’ घोषित किया है। अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री मंगलवार को दोपहर 12 बजे से एक बजे के बीच जनता मैदान में इस योजना का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने आगे कहा, ‘‘ओडिशा पुलिस ने कार्यक्रम स्थल के आसपास सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं।’’ प्रधानमंत्री के दौरे से पहले मुख्य सचिव मनोज आहूजा की अध्यक्षता में यहां एक उच्च स्तरीय बैठक हुई जिसमें डीजीपी और आईजीपी भी मौजूद थे। School Holiday
जादू-टोने के शक में एक ही परिवार के पांच की हत्या