सपा ने पूनम गर्ग का काटा टिकट और सिकंदर यादव की पत्नी पूनम यादव को अधिकृत महापौर प्रत्याशी घोषित किया
गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह )। दिल्ली से सटे हॉट सिटी में शुमार शहर गाजियाबाद में Samajwadi Party ने महापौर पद के लिए बीते शनिवार को घोषित प्रत्याशी नीलम गर्ग का आखिर टिकट काट दिया । और अब सपा ने शहर के सामाजिक कार्यकर्ता सिकंदर यादव की पत्नी पूनम यादव को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया है। पूनम यादव बसपा छोड़कर आए सिकंदर यादव की पत्नी हैं। सिकंदर यादव वर्ष – 2012 में निर्दल प्रत्याशी के तौर पर गाजियाबाद महापौर का चुनाव लड़ चुके हैं।
लेकिन उस समय भाजपा के तेलूराम कंबोज चुनाव जीते थे। सपा के टिकट को लेकर पिछले कई दिनों से जिले के सपा कार्यकर्ता लखनऊ में ही डेरा डाले हुए थे। प्रत्याशी बदलने को लेकर जिले के सपा नेताओं में तरह-तरह के कयास भी चल रहे हैं। जबकि पूर्व में घोषित नीलम गर्ग एक-दो दिनों में ही नामांकन पत्र दाखिल करने की तैयारी कर रही थीं। सपा के जिला अध्यक्ष हाजी राशिद मलिक ने बुधवार को पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी पूनम यादव के घोषित होने की जानकारी सच कहूँ अख़बार को दी । उन्होंने बताया कि सपा पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय महासचिव से सलाह मशविरा करने के उपरांत नए प्रत्याशी पूनम यादव के नाम पर अपनी मुहर लगा दी है।
पढ़ी लिखी समाजसेवी महिला है पूनम यादव
सपा प्रत्याशी पूनम यादव स्नातक एवं समाजसेवी महिला हैं। समाज सेवी पूनम यादव वर्षों से मानवता भलाई के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती आ रही है। उनके पति सिकंदर यादव ने बहुजन समाज पार्टी को छोड़कर समाजवादी पार्टी में आस्था जताते हुए स्पाका दामन थाम लिया है। सिकंदर यादव कारोबारी के साथ -साथ वरिष्ठ समाजसेवी भी हैं। सिकंदर यादव पूर्व में भी गाजियाबाद के महापौर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ चुके हैं। और उस समय निर्दलीय प्रत्याशी होने पर भी उन्हें 25 हजार मत मिले ।
सपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद समाजसेवी पूनम यादव ने सच कहूँ समाचार पत्र के संवाददाता रविंद्र सिंह से कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि समाजवादी पार्टी ने उनपर भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि चुनाव में उन्हें जनता का भरपूर सहयोग और आशीर्वाद मिला तो वह शहर के विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कराएंगी। जनता की मूलभूत समस्याओं जैसे शहर की स्वच्छता और पेयजल, नगर की सीवर लाइन के क्षेत्र में विशेष कार्य कराकर जनता को राहत देने का काम करेंगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।