रविदासिया भाइचारे के लोग बोले: डेरा सच्चा सौदा में सभी धर्मों और संत-महात्माओं का दिल से सम्मान किया जाता है
जाखल/फतेहाबाद। (सच कहूँ/तरसेम चाँदपुरिया) डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां हमेशा सभी धर्मों और संत-महापुरुषों का सम्मान करते हैं। पूज्य गुरु जी ने संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी महाराज और संत कबीर जी के पाक पवित्र वचनों को जन-जन तक पहुँचाया है और इनको अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया है। पूज्य गुरु जी से प्रेरित होकर आज करोड़ों लोग संत-महापुरुषों और गुरु साहिबानों के पवित्र वचनों को अपने जीवन में अपनाकर समाज उत्थान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। पूज्य गुरु जी के खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाना अत्यंत निंदनीय है। ये कहना है रविदासिया भाइचारे के लोगों का। सच कहूँ से बातचीत में इन लोगों ने अपने विचार साझा किए।
यह भी पढ़ें:– सुनिये, रामदासिया समाज पूज्य गुरु जी के बारे में क्या बोल रहा है….
मैंने आज तक जितनी भी उपमा, शब्द, वाणी श्री गुरु रविदास जी महाराज, श्री कबीर दास जी के बारे सुनी है, वो सारी की सारी पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां के रूहानी सत्संगों में सुनी है। पूज्य गुरु जी ने हमेशा सभी गुरुओं, पीर-फकीरों और संत-महापुरुषों की पाक-पवित्र शिक्षाओं पर चलने के लिए प्रेरित किया है। डेरा सच्चा सौदा सर्व धर्म संगम है। यहां किसी से कोई भेदभाव नहीं किया जाता बल्कि ये बताया जाता है कि हम सब एक हैं। -कुमारी बीबो इंदौरा
प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति कांग्रेस हरियाणा एवं पूर्व जिला पार्षद ब्लॉक रतिया।
मैं और मेरा परिवार पिछले लंबे समय से डेरा सच्चा सौदा में पहुंचकर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के सत्संग सुनते आ रहे हैं। उन्होंने हमेशा अपने सत्संग के दौरान संत-महापुरुषों की पवित्र वाणी सुनाकर उनके अर्थ समझा कर संत-महापुरुषों के दिखाए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया है। पूज्य गुरु जी ने हमेशा सत्संग के दौरान संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी महाराज का नाम आदर से लेते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया है। पूज्य गुरु ने हमेशा सभी धार्मिक स्थानों का आदर सत्कार करना सिखाया है। इसके अलावा समाज में फैल रही नशों जैसी बीमारियों से बचाते हुए खेलों में रुचि लेने के लिए भी प्रेरित किया है। आज उन्हीं से प्रेरणा लेकर हम गांव में सातवें कबड्डी कप का आयोजन कर चुके हैं। इसके साथ ही अनेक मानवता भलाई के कामों में भी आगे रहते हैं।
-हैप्पी सिंह, डॉक्टर भीमराव
अंबेडकर युवा स्पोर्ट्स क्लब सचिव, गांव चांदपुरा, (जाखल)
मैं और मेरा परिवार पिछले लंबे समय से डेरा सच्चा सौदा के साथ जुड़कर मानवता भलाई कार्यों में अग्रणी रहते हैं। मैं रविदासिया जाति से संबंध रखता हूँ और डेरा सच्चा सौदा में अनेकों बार पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के सत्संग में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज और महान संत कबीर दास जी की वाणी को बखूबी सुना है। उन्होंने हमेशा इन महान संतों के द्वारा दिखाए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी है। हम अपनी कौम से संबंधित हर प्रोग्राम और धार्मिक स्थलों पर जाते हैं। डेरा सच्चा सौदा में सभी धर्मों का आदर सत्कार करना सिखाया जाता है।
-रामफल इन्सां, पूर्व जिला महामंत्री अनुसूचित जाति मोर्चा (फतेहाबाद)
डॉ. भीमराव अंबेडकर यूथ क्लब के प्रधान बोले: पूज्य गुरु जी सभी धर्मों और संतों का सत्कार करते हैं
- हजारों दलित परिवारों के लिए मसीहा बना है डेरा सच्चा सौदा: दर्शन सिंह कांगड़ा
संगरूर। (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह) डेरा सच्चा सौदा ने हमेशा दलित वर्ग की भलाई के लिए काम किया है, जिसकी बदौलत सिर्फ पंजाब ही नहीं बल्कि देशभर में बड़ी संख्या में दलित भाईचारा डेरा सच्चा सौदा के साथ जुड़ा है। यह विचार दर्शन सिंह कांगड़ा राष्टÑीय प्रधान भारतीय अंबेडकर मिशन ने सच कहूँ के साथ विशेष बातचीत करते हुए रखे। उन्होंने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के मौजूदा गद्दीनशीन पूज्य गुुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के नेतृत्व में डेरा श्रद्धालुओं ने हजारों बेघर दलितों के मकान् बनाने, लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई मशीनें देने, विधवा व जरूरतमंद परिवारों को राशन देने, आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों का इलाज करवाने सहित अनेकों दलित परिवारों की मदद कर उनको सहारा दिया है। उन्होंने कहा कि बहुत से दलित परिवारों के लिए डेरा सच्चा सौदा मसीहा बना है, जिसने कभी भी किसी के साथ कोई भी भेदभाव नहीं किया बल्कि दलित वर्ग के युवाओं को नशों की दलदल से बाहर निकालकर उनको व उनके परिवार को नई जिंदगी दी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।