कोरोना वायरस : दिल्ली के सभी प्राथमिक स्कूल 31 मार्च तक बंद

schools closed in Delhi

(schools closed in Delhi)

नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के फैलने की संभावनाओं के मद्देनजर एहतियाती कदम उठाते हुए गुरुवार को राजधानी के सभी प्राथमिक स्कूलों को 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला किया। उप मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने आज ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के मद्देनजर एहतियात के तौर पर सरकार, सरकारी सहायता प्राप्त, निजी, दिल्ली नगर निगमों और नयी दिल्ली नगर पालिका के सभी प्राथमिक स्कूलों को 31 मार्च तक बंद रखने के निर्देश दिये हैं।

इससे पहले चीन के बाद देश में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना वायरस को देखते हुए दिल्ली सरकार ने राजधानी में बायोमेट्रिक हाजिरी लगाने पर रोक लगाने का निर्णय लिया है। दिल्ली सरकार ने नगर निगमों, स्कूलों, कॉलेजों, दफ्तरों और अस्पतालों के अधिकारियों और कर्मचारियों की बायोमेट्रिक हाजिरी लगाने पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है।

  • दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने आज यहां परामर्श जारी कर यह निर्देश दिया।
  • बायोमेट्रिक हाजिरी के लिए आंखों और हाथों का उपयोग होता है।
  • जिससे इस वायरस के फैलने का शक है।
  • भारत में अब तक कोरोना वायरस के 29 मामले सामने आ चुके हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।