बुधरवाली में एमएसजी सत्संग भंडारा की सभी तैयारियां पूर्ण, साध-संगत मेें खुशी की लहर

MSG Bhandara
Budharwali Bhandara : बुधरवाली में एमएसजी सत्संग भंडारा की सभी तैयारियां पूर्ण, साध-संगत मेें खुशी की लहर

समय सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक | MSG Bhandara

बुधरवाली (सच कहूँ न्यूज)। Budharwali Bhandara: डेरा सच्चा सौदा की राजस्थान राज्य की साध-संगत आज रविवार को एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र मौजपुर धाम, बुधरवाली में पावन एमएसजी सत्संग भंडारा धूमधाम से मना रही है। पावन भंडारे का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक निर्धारित किया गया है। जिम्मेवार सेवादारों ने बताया कि पावन भंडारे को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। MSG Bhandara

यह भी पढ़ें:– पर्थ ऑस्ट्रेलिया के सेवादारों ने पर्यावरण संरक्षण में दिया भरपूर योगदान

भीषण गर्मी को देखते हुए पानी समिति के साथ-साथ ट्रैफिक, लंगर-भोजन सहित सभी समितियों के सेवादारों ने अपनी-अपनी ड्यूटियां संभाल ली हैं। पावन भंडारे को लेकर साध-संगत में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस अवसर पर मानवता भलाई कार्य भी किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि सन् 1948 में पूजनीय बेपरवाह सार्इं शाह मस्ताना जी महाराज ने डेरा सच्चा सौदा का निर्माण कर डेरे में पहला सत्संग मई महीने में फरमाया था, इसलिए मई महीने में साध-संगत ‘एमएसजी सत्संग भंडारा’ मनाती है। MSG Bhandara