गंभीरता से चुनावी ड्यूटी का निर्वहन करें सभी पोलिंग पार्टियां-एसडीएम

Kharkhoda News
Kharkhoda News : गंभीरता से चुनावी ड्यूटी का निर्वहन करें सभी पोलिंग पार्टियां-एसडीएम

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Lok Sabha Election: सोनीपत लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए 25 मई को होने वाली मतदान प्रक्रिया को संपन्न करवाने के लिए मंगलवार को दीन बंधू छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल में प्रीजाइडिंग ऑफिसर्स (पीओ) तथा अल्टरनेट प्रीजाइडिंग ऑफिसर्स (एपीओ) व पोलिंग पार्टियों के लिए रिहर्सल का आयोजन किया गया और उन्हें चुनाव प्रक्रिया की बारीकियां समझाई गई। Kharkhoda News

इस दौरान ईवीएम मास्टर ट्रेनरों ने पोलिंग पार्टियों को उनके प्रत्येक कार्य और जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उन्हें मौके पर ही हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग भी दी गईं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतदान से संबंधित सभी फार्म को भरने के लिए विस्तार पूर्वक दी।

ट्रेनिंग के दौरान खरखौदा विधानसभा की सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्वेता सुहाग ने कहा कि मतदान के दौरान पीओ व एपीओ की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसलिए अपनी ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें और अधिकारी अपनी जिम्मेदारी की गंभीरता को समझें। उन्होंने कहा कि पीओ हैंडबुक में वे सारी हिदायतें व नियम लिखे हैं जिनकी जानकारी चुनाव करवाने वाले अधिकारी को होनी जरूरी है। Kharkhoda News

उन्होंने कहा कि मतदान के लिए बूथों पर महिलाओं व पुरुषों की अलग-अलग लाइनें लगवाई जाएं। चुनाव प्रक्रिया से जुड़े सभी अधिकारी ईवीएम का बेहतर प्रशिक्षण लें ताकि चुनाव के दिन उन्हें मतदान के सुचारू संचालन में कोई कठिनाई न आए। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया बहुत सरल है लेकिन इसके लिए प्रशिक्षित होना बहुत जरुरी है। इसलिए सभी अधिकारी ईवीएम का बेहतर प्रशिक्षण लेकर चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्षता के साथ संपन्न करवाने में अपनी अहम भूमिका निभाएं। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– चटपटी खबर : पति ने 5 रुपये के कुरकुरे नहीं दिलाए तो महिला ने मांग लिया तलाक!