हिसार के सभी पैट्रोल पम्प व ऑटो मार्केट पूर्ण रूप से रहे बन्द | Hisar News
हिसार (सच कहूँ न्यूज)। Hisar News: फायरिंग कर व्यापारी से फिरौती मांगने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी न होने से ख़फ़ा व्यापारियों का शुक्रवार को हिसार बंद कामयाब रहा। हिसार बंद का आह्वान हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष बजरंग गर्ग ने किया था। व्यापारियों के हिसार बंद को उसे वक्त और अधिक फल मिल गया जब उनके समर्थन में पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने भी अपने सभी पेट्रोल पंप बंद रखें। इस दौरान सिर्फ एम्बुलेंस को भी डीजल या पेट्रोल दिया गया और किसी भी वाहन चालक को पेट्रोल या डीजल उपलब्ध नहीं करवाया गया।
एक दिवसीय बंद को लेकर व्यापारी व प्रशासन दोनों सतर्क दिखाई दिए। व्यापारी जहाँ मार्केट बंद करवाने के लिए बाजारों के दौरा करते दिखाई दिए तो किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस भी अलर्ट रही। इस दौरान व्यापारियों को संबोधित करते हुए प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष बजरंग गर्ग के कहा कि दिनदहाड़े व्यापारियों की दुकान पर फायरिंग करके फिरौती व मंथली मांगने से प्रदेश के व्यापारियों में सरकार के प्रति बड़ी भारी नाराजगी है। सरकार हरियाणा में अपराध पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से फेल सिद्ध हुई है। सरकार को व्यापारी व आम जनता की जान माल की सुरक्षा के लिए पुख्ता से पुख्ता प्रबंध करने चाहिए। Hisar News
गर्ग के कहा कि हरियाणा में लगातार, लूटपाट,फिरौती,हत्या,चोरियों आदि वारदात होने से प्रदेश का व्यापारी व उद्योग प्रदेश से पलायन कर रहा है।सरकार को हरियाणा की तरक्की के लिए अपराधियों का पक्का इलाज करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिसार बंद में हर ट्रेड के व्यापारियों ने भाग लिया। हिसार बंद में व्यापारियों के साथ सभी सामाजिक,धार्मिक,पेट्रोल पंप एसोसिएशन,बार एसोसिएशन व शहर का हर नागरिक खुले रूप से साथ है। बजरंग गर्ग ने कहा कि महिंद्रा शोरूम में अपराधियों द्वारा फायरिंग करके 5 करोड रुपए की फिरौती मांगने की घटना को 12 दिन हो गए हैं।
मगर अभी तक सरकार फायरिंग करके फिरौती मांगने वाले अपराधियों का इलाज़ नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा कि आज हिसार व हरियाणा का व्यापारी खौफ के साए में जी रहा है। डर की वजह से हो रहे उद्योग पलायन से हरियाणा में लगातार बेरोजगारी बढ़ रही है। गर्ग ने कहा कि जिस राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ जाती है,वह राज्य कभी भी तरक्की नहीं कर सकता। बजरंग गर्ग ने कहा कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए व्यापार मंडल पूरी तरह सरकार व पुलिस प्रशासन के साथ है, मगर सरकार को भी कानून व्यवस्था में सुधार करने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें:– Hathras Case: हाथरस के पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे राहल गांधी