कांग्रेस समेत सभी विपक्षी पार्टियां एंटी-नेशनलिस्ट : अनिल विज

Anil Vij

इमरान खान के इशारों पर चलने का लगाया आरोप (Anil Vij)

चंडीगढ़ (अनिल कक्कड़/सच कहूँ)। पाकिस्तान में ननकाना साहिब पर हुए हमले (Anil Vij) पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि इसके लिए कांग्रेस, विपक्ष, सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी, प्रियंका गाँधी जो नागरिकता संशोधन बिल का विरोध कर रहे हैं, उन्हें बताना चाहिए कि किस प्रकार से अल्पसंख्यकों और उनके धार्मिक स्थानों पर पाकिस्तान में लगातार प्रहार हो रहा हैं और उन्हें नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इसका वीडियो कांग्रेसियों को दिखाना चाहिए। विज ने कहा कि जिन लोगों का पाकिस्तान में जीना मुहाल किया जा रहा है, अगर वो किसी तरह से वहां से जान बचाकर हिंदुस्तान में आ जाते हैं और हमारी सरकार उनको नागरिकता देना चाहती है तो ये लोग उसका विरोध कर रहे हैं।

-अनिल विज ने कहा कि ये पार्टियां एंटी हिन्दू हैं, एन्टी सिख हैं, एन्टी जैन हैं, एंटी बौद्ध हैं और एंटी पारसी हैं। विज ने कहा कि सही मायने में ये पार्टियां एंटी नेशनलिस्ट हैं।  पाकिस्तान में सिखों पर होने वाले अत्याचार के खिलाफ सुरक्षा मुहैया करवाने के लिए सरकार पाकिस्तान से बातचीत कर रही है  और हम उन्हें वहां पर सुरक्षा देंगे। विज ने कहा कि जो लोग सड़क पर निकल कर विरोध कर रहे हैं । इनसे उन लोगों को सबक लेना चाहिए कि उनके अपने लोगों के साथ पाकिस्तान में क्या हो रहा है।

विज ने कहा की इनका डायरेक्टर भी एक ही है

इमरान खान द्वारा बांग्लादेश का सात साल पुराना वीडियो वायरल कर झूठा प्रचार करने कि यूपी पुलिस नरसंहार कर रही है पर पलटवार करते हुए अनिल विज ने कहा कि इमरान खान, सोनिया गाँधी, प्रियंका गाँधी, राहुल गाँधी ये सभी एक ही कम्पनी के सदस्य हैं। विज ने कहा की इनका डायरेक्टर भी एक ही है। जैसे राहुल गाँधी कभी राफेल को लेकर झूठ बोलता है तो कभी नागरिकता संशोधन बिल को लेकर झूठा प्रचार करता है उसी प्रकार से इमरान खान भी हिंदुस्तान में दंगे करवाने के लिए झूठा प्रचार करता है।

कांग्रेस की किताब में वीर सावरकर और नाथू राम गोडसे के संबंध में छपी टिप्पणियों पर कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए विज ने कहा कि ये कांग्रेस का षड्यंत्र है कि कभी ये सुभाष चन्द्र बोस पर, कभी वीर सावरकर पर या जितने भी इनसे अलग नेता हुए उनके खिलाफ ये दुष्प्रचार करते हैं। विज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने गांधी-नेहरू परिवार के अलावा इस देश में किसी स्वतंत्रता सेनानी का सम्मान नहीं किया।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।