द्वितीय एसएसजी (अंडर-14) ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू (all india cricket tournament)
- पहले मैच में मेजबान शाह सतनाम जी (all india cricket tournament)
- क्रिकेट अकादमी ने चेतन चौहान क्रिकेट अकादमी दिल्ली को हराया
सच कहूँ/सुनील वर्मा सरसा। द्वितीय एसएसजी (अंडर-14) ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट (all india cricket tournament) मंगलवार को शाह सतनाम जी क्रिकेट स्टेडियम में शुरू हो गया। जिसका शुभारंभ मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉ. वेद बेनीवाल ने किया। डॉ. वेद बेनीवाल का शाह सतनाम जी क्रिकेट स्टेडियम में पहुंचने पर शाह सतनाम जी ब्वॉयज कॉलेज के उप प्राचार्य दिलावर इन्सां ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।
इसके पश्चात उन्होंने टूर्नामेंट में भाग लेने आए खिलाड़ियों से परिचय किया और पहले मैच का टॉस करवाया। इस मौके पर शाह सतनाम जी क्रिकेट अकादमी के कोच राहुल शर्मा, चेतन चौहान क्रिकेट अकादमी दिल्ली के कोच प्रवीन कुमार सहित अनेक खिलाड़ी व कोच मौजूद थे।
मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे डॉ. वेद बेनीवाल ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा ने हमेशा स्पोर्ट्स में विशेष ध्यान केंन्द्रित किया है। शाह सतनाम जी क्रिकेट स्टेडियम व इसमें मिल सुविधाओं की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा स्टेडियम पूरे हरियाणा में कहीं नही है। यहां की पिच और ग्राउंड इंटरनेशनल लेवल के है। यह स्टेडियम पूरी तरह से इंटरनेशनल मापदंड पर खरा उतरता है। अंडर-14, 16 और 17 के टूर्नामेंट को क्रिकेट की नर्सरी बताते हुए श्री बेनीवाल ने कहा कि अगर इन बच्चों को पूरा मौका दें और सुविधाएं दे तो ये भी हिन्दुस्तान के क्रिकेट में जाकर नाम रोशन कर सकते है।
शाह सतनाम जी क्रिकेट अकादमी भिड़ेगी संस्कारम क्रिकेट अकादमी झज्जर से आज
टूर्नामेंट के दूसरे दिन बुधवार को संस्कारम क्रिकेट अकादमी झज्जर व मेजबान शाह सतनाम जी क्रिकेट अकादमी के मध्य मैच खेला जाएगा। बता दें कि इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 7 जनवरी को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में चेतन चौहान क्रिकेट अकादमी दिल्ली, मैरीगोल्ड क्रिकेट अकादमी नोएडा, संस्कारम क्रिकेट अकादमी झज्जर, स्पोर्ट्स थ्रो क्रिकेट अकादमी जयपुर, यूपी टाइगर क्रिकेट क्लब गाजियाबाद, द क्रिकेट गुरुकुल फरीदाबाद, रॉयल क्रिकेट अकादमी जींद व मेजबान शाह सतनाम जी क्रिकेट अकादमी सरसा की टीम भाग ले रही है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।