समस्त BKU पदाधिकारी हरिद्वार में आयोजित चितन शिविर में शामिल हो : Pawan Chaudhary

BKU

भाकियू के चार दिवसीय चिंतन शिविर के लिए, BKU के जिला  कोषाध्यक्ष ने की सभी पदाधिकारियों से अपील

गाजियाबाद(सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। भारतीय किसान यूनियन (BKU) टिकैत संगठन का हरिद्वार स्थित लाल कोठी पर लगने वाले चार दिवसीय चिंतन शिविर में शामिल होने के लिए भाकियू के गाजियाबाद जिला उपाध्यक्ष व  कोषाध्यक्ष पवन चौधरी  (दुहाई ) ने जनपद के समस्त भाकियू पदाधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि जनपद के समस्त भाकियू  पदाधिकारी चिंतन शिविर में शामिल हो। उन्होंने कहा कि15 ,16 ,17 ,18 को   चार दिवसीय इस चिंतन शिविर में किसानों की समस्याओं पर  भीरता से चर्चा होगी। जिसमे मुख्य समस्या किसान की फसलों का समर्थन मूल्य यानी एमएसपी पर कानून की मांग को प्रमुखता से उठाया जायेगा।

एमएसपी ,आवारा पशु ,मुफ्त बिजली, आदि समस्याओं को चिंतन शिविर में प्रमुखता रखा जाएगा।इसके अलावा अन्य गंभीर मुद्दों पर भी BKU के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत और राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत की मौजूदगी में किसान मजदूरों की समस्याओं को रखा जायेगा। उन्होंने बताया कि चिंतन  शिविर की सभी व्यवस्थाएं कर ली गई है। भाकियू के राष्ट्रीय सचिव ओमपाल सिंह ,प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार, गाजियाबाद जिले के अध्यक्ष चौधरी बिजेंद्र सिंह,जयकुमार मलिक ,युवा जिला अध्यक्ष छोटे चौधरी  आदि सम्मानित पदाधिकारियों के  नेतृत्व में सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है। उन्होंने कहा मेरी सभी भाइयों से अपील है की सभी समय से पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं।