अलीपुर के युवक की नहर में डूबने से दर्दनाक मौत, हाहाकार

Kairana News
Kairana News:

विगत मंगलवार को दोस्तों के साथ खन्द्रावली से गुजर रही पूर्वी यमुना नहर में नहाने गया था युवक

  • 44 घंटे बाद फतेहपुर के सामने नहर के झरने में अटका मिला युवक का शव | Kairana News

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: गांव अलीपुर के युवक की खन्द्रावली से गुजर रही पूर्वी यमुना नहर में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक युवक का शव 44 घंटे बाद फतेहपुर के सामने नहर से बरामद हुआ है। युवक विगत मंगलवार को अपने दोस्तों के साथ नहर में नहाने के लिए गया था। हादसे से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। क्षेत्र के गांव अलीपुर निवासी प्रमोद शर्मा होमगार्ड विभाग से प्लाटून कमांडर के पद से सेवानिवृत्त है। वर्तमान समय में वह कस्बे के गंगोह बस स्टैंड के निकट चाय की दुकान करके परिवार की आजीविका चला रहा है। Kairana News

बताया गया है कि विगत मंगलवार दोपहर उसका पुत्र कार्तिक(19) गांव के ही अपने दोस्तों के साथ में खन्द्रावली से गुजर रही पूर्वी यमुना नहर में नहाने के लिए गया था, लेकिन वह देर शाम तक घर वापिस नही लौटा। साथ गए युवक के दोस्तों ने भी उसके परिवार के लोगो से नहर में नहाने जाने की बात नही बताई। गुरुवार को परिजनों द्वारा काफी कुरेदने के बाद युवकों ने कार्तिक के नहर में डूबने की बात बताई, जिस पर परिजन ग्रामीणों के साथ में खन्द्रावली नहर पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने नहर में युवक की तलाश शुरू की। Kairana News

बताया गया है कि काफी देर की जद्दोजहद के बाद युवक का शव फतेहपुर के पास नहर के झरने में अटका हुआ मिला।सूचना पर खन्द्रावली पुलिस चौकी प्रभारी एसआई मुकेश दिनकर टीम के साथ में मौके पर पहुंचे। उन्होंने वहां पर मौजूद युवक के परिजनों से मामले की जानकारी हासिल की। इसके पश्चात पंचनामा भरने की प्रक्रिया पूरी करके युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक युवक चार भाई-बहनों में सबसे छोटा बताया गया है, जिसमें उसकी दो बहनों की शादी हो चुकी है। जबकि एक भाई अविवाहित है। हादसे से मृतक युवक के परिवार में हाहाकार मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें:– विदेश भेजने के नाम पर 12 लाख रुपए ठगी मामले में आरोपी काबू