तीन दिन तक खराब पड़ा रहा अलीपुर गौशाला का सबमर्सिबल

Kairana News
Kairana News : तीन दिन तक खराब पड़ा रहा अलीपुर गौशाला का सबमर्सिबल

भीषण गर्मी में प्यास से बिलबिला उठे करीब दो दर्जन गोवंश | Kairana News

  • गौरक्षा सभा के पदाधिकारियों ने गौशाला में पहुंचकर व्याकुल गोवंशों की बुझाई प्यास
  • ग्राम प्रधान पर गोवंशों की उपेक्षा व लापरवाही का लगाया आरोप

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: गांव अलीपुर में प्रशासन द्वारा संचालित गौशाला में तीन दिन तक सबमर्सिबल खराब पड़ा रहा। मामले की जानकारी होने पर गौरक्षा सभा के पदाधिकारियों ने गौशाला में पहुंचकर भीषण गर्मी में प्यास से व्याकुल गोवंशों के लिए पानी का प्रबंध किया। उन्होंने ग्राम प्रधान पर गोवंशों की उपेक्षा किये जाने का आरोप लगाया है। Kairana News

क्षेत्र के गांव अलीपुर में ब्लॉक प्रशासन द्वारा गौशाला का संचालन किया जा रहा है, जिसमें करीब दो दर्जन गोवंश रहते है। विगत बुधवार को गांव ऐरटी निवासी गौरक्षा सभा के जिलाध्यक्ष वीशू शर्मा को गौशाला में तीन दिन से सबमर्सिबल खराब पड़ा होने की सूचना मिली। इस पर वह अपनी टीम के साथ में ट्रैक्टर-ट्राली में पानी के ड्रम आदि रखकर गौशाला में पहुंचे। जहां पर उन्होंने भीषण गर्मी में प्यास से व्याकुल गोवंशों को बाल्टी आदि से पानी पिलाया। तीन दिन से भयंकर गर्मी में बिलबिलाए गोवंश पानी पर टूट पड़े। इसके बाद वीशू शर्मा ने गौशाला का सबमर्सिबल खराब होने के बारे में ब्लॉक प्रशासन को अवगत कराया। Kairana News

उन्होंने ग्राम प्रधान पर गोवंशों के रखरखाव में उदासीनता बरतने का आरोप लगाया है। साथ ही, शासन-प्रशासन से इस ओर गम्भीरता से ध्यान देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की लापरवाही के चलते बेसहारा गोवंश सड़कों पर घूमने को मजबूर हैं, जिनकी वजह से आये दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं। इस दौरान सोनू शर्मा, रोबिन कुमार आदि मौजूद रहे। वहीं, बीडीओ कैराना का कार्यभार संभाल रहे लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता राहुल कुमार का कहना है कि गौशाला का सबमर्सिबल खराब होने का मामला कल उनके संज्ञान में आया था, जिसे उन्होंने कल ही ठीक करा दिया। Kairana News

यह भी पढ़ें:– झज्जर में पानी की टैंकी में डूबने से मासूम बच्चे की मौत