Haryana-Punjab, Himachal Weather: चंडीगढ़\शिमला (सच कहूँ न्यूज) हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में रविवार को अचानक आई बाढ़ की कई घटनाओं में 12 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लापता हो गए। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सूत्रों के अनुसार ऊना जिले के देहलान गांव के नौ लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए ऊना से पंजाब के होशियारपुर जिले के माहिलपुर जा रहे थे, तभी होशियारपुर जिले की माहिलपुर तहसील के जैजों गांव में अचानक आई बाढ़ में उनका वाहन फंस गया। और वे पानी में बह गये। अब तक नौ लोगों के शव बरामद हो चुके हैं और दो अन्य लोगों की तलाश जारी है। अभी तक उनकी पहचान नहीं हो पाई है। वहीं हरियाणा में मानसून फिर सक्रिय हो गया है। भारी बारिश ने हरियाणा में आफत मचा दी है। वहीं यमुनानगर में सोम नदी को टूटने से कई गांव में पानी भर गया है। इस बीच मौसम विभाग ने आने वाले दो दिन में हरियाणा में बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं हिमाचल प्रदेश में बारिश का आॅरेंज अलर्ट जारी किया गया। Haryana-unjab Weather
Government Schemes: रक्षाबंधन से पहले सरकार ने महिलाओं की कर दी मौज, मिलेंगे इतने हजार रुपये!
हिमाचल में बारिश का कहर | Haryana-unjab Weather
एक अन्य घटना में ऊना में हरोली तहसील के बाथरी में प्रीतिका फैक्ट्री के पास अचानक आई बाढ़ में तीन लोगों की मौत हो गई और एक लापता है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दुर्घटना में चार लोग बह गए और अब तक तीन शव बरामद किए जा चुके हैं और एक अभी भी लापता है। मृतकों की पहचान बिहार के बेगुसराय की रहने वाली राशि कुमारी (7), मनीषा (18) और तनु (4) के रूप में की गई। इस बीच आज राज्य में भूस्खलन, बाढ़ और जलभराव की 23 घटनाएं सामने आईं। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने दावा किया कि 11 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है, पांच गौशालाएं और इतने ही घर भी बारिश में बह गए या क्षतिग्रस्त हो गए।
बिलासपुर के भजून गांव, मुहाल चकारा और मुहाल ट्रैहेड, कुल्लू के बागशाडी और उदयपुर लाहौल स्पीति के कधू नाला, रंधरा, नेरधरवासड़ा, मंडी के कायोन, मसेरन और सकलान गांव, सोलन के शिमला जोबी के तारापुर में आठ भूस्खलन हुए। पांवटा साहिब तहसील के कोलार में कटसन गांव के पास फंसे सात लोगों को बचा लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, कुल्लू, शिमला और मंडी जिलों में बारिश की त्रासदी के बाद बचाव अभियान जारी है। कुल्लू के जाओं और भागीपुल, शिमला के समेज और मंडी के टिक्कन में अचानक आई बाढ़ की घटना में लापता कुल 55 लोगों में से 28 शव बरामद किए गए और 27 अभी भी लापता हैं। उन्होंने बताया कि बरामद किए गए केवल 15 शवों की ही पहचान की जा सकी है।
पंजाब में अलर्ट | Haryana-unjab Weather
वहीं मौसम विभाग ने पंजाब में फिर से राज्य के कुछ जिलों में भारी वर्षा को लेकर अलर्ट जारी किया है। विभाग ने हिमाचल प्रदेश के साथ लगते जिलों पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, रोपड़, चंडीगढ़ में मध्यम से तेज वर्षा की संभावना जताई है, जबकि अन्य जगहों पर मौसम साफ रहेगा व तेज धूप खिली रहेगी।