Mumbai local train update: मुंबई (एजेंसी)। सेंट्रल रेलवे ने अलर्ट जारी करते हुए 30 मई की आधी रात से 63 घंटे के मेगा ब्लॉक की घोषणा की है, जिसके कारण लोगों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ सकता है। सेंट्रल रेलवे की इस ब्लॉक के कारण 930 ट्रेनें रद्द रहेंगी। इस मेगा ब्लॉक के दौरान दो महत्वपूर्ण स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म विस्तार और चौड़ीकरण परियोजनाओं को बढ़ावा मिलेगा। ये दो महत्वपूर्ण स्टेशन हैं, दक्षिण मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और ठाणे स्टेशन। Central Railways
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर प्लेटफॉर्म विस्तार और ठाणे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म चौड़ा करने के लिए आवश्यक यह मेगा ब्लॉक रविवार को दोपहर 3:30 बजे समाप्त होने वाला है।
सेंट्रल रेलवे, जोकि अपने चार कॉरिडोर (मेन, हार्बर, ट्रांस-हार्बर और उरण) पर प्रतिदिन 1,800 से अधिक लोकल ट्रेनें संचालित करता है, लेकिन इस ब्लॉक के दौरान व्यवधान पैदा होने का अनुभव करेगा। ये सेवाएं 30 लाख से अधिक व्यक्तियों की आवागमन की जरूरतों को पूरा करती हैं। Central Railway
63 घंटे का मेगा ब्लॉक गुरुवार आधी रात से शुरू होगा
सेंट्रल रेलवे के मुंबई डिवीजन के डिवीजनल रेलवे मैनेजर रजनीश गोयल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘प्लेटफॉर्म 5 और 6 के चौड़ीकरण के लिए 63 घंटे का मेगा ब्लॉक गुरुवार आधी रात से शुरू होगा, जबकि प्लेटफॉर्म 10 और 11 के विस्तार से संबंधित कार्यों के लिए 36 घंटे का ब्लॉक शुक्रवार आधी रात से शुरू होगा।’’ ठाणे में प्लेटफॉर्म 5 और 6, जोकि वर्तमान में संकीर्ण चौड़ाई के कारण समस्याओं का सामना कर रहा है और मेल/एक्सप्रेस और लोकल ट्रेनों दोनों के संचालन के कारण भीड़भाड़ की समस्या का सामना करता है, को 2-3 मीटर चौड़ा किया जाएगा।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस ब्लॉकेज के दौरान सेंट्रल रेलवे 930 लोकल ट्रेनें रद्द करने जा रहा है, जिनमें से 161 शुक्रवार को, 534 शनिवार को और 235 रविवार को रद्द रहेंगी। इसके अलावा, रेलवे 444 उपनगरीय सेवाओं को शॉर्ट-टर्मिनेट करेगा, जिसमें शुक्रवार को 7, शनिवार को 306 और रविवार को 131 ट्रेनें शामिल रहेंगी। कुल 446 लोकल ट्रेनें, जिनमें शनिवार को 307 और रविवार को 139 शामिल हैं, बंद रहेंगी।
इस ब्लॉक के दौरान लोकल ट्रेन सेवाओं के अलावा लंबी दूरी की ट्रेनें भी प्रभावित हो सकती हैं। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि जब तक आवश्यक न हो, वे लोकल ट्रेनों से यात्रा ना करें। ट्रेन रद्द होने के बारे में अधिक अपडेट साझा करते हुए, मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने कहा कि मुख्य और हार्बर कॉरिडोर पर 72 मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें और 956 उपनगरीय ट्रेनें शुक्रवार से रविवार तक रद्द रहेंगी। Central Railway
कर्मचारियों को घर से या किसी अन्य संभव तरीके से काम करने की अनुमति दें
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वडाला, दादर, ठाणे, पुणे, पनवेल और नासिक स्टेशनों से कई मेल-एक्सप्रेस और उपनगरीय ट्रेनें भी शॉर्ट-टर्मिनेट और शॉर्ट-ओरिजिनेट की जाएंगी। नीला ने आगे कहा, ‘‘उपनगरीय ट्रेनों को अवश्य ही रद्द किया जाएगा। इसलिए, हम सभी प्रतिष्ठानों से अनुरोध करते हैं कि वे अपने कर्मचारियों को घर से या किसी अन्य संभव तरीके से काम करने की अनुमति दें, ताकि इन दिनों यात्रियों की संख्या कम हो सके।’’
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नीला ने कहा कि बड़ी संख्या में ट्रेनें रद्द होने की वजह से रेलवे ने बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट और महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम से यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त बसें चलाने का अनुरोध किया है। मध्य रेलवे ने कहा, ‘‘ये ब्लॉक बुनियादी ढांचे के उन्नयन और दीर्घकालिक लाभों के लिए आवश्यक हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे रेलवे प्रशासन को होने वाली असुविधा के लिए रेलवे का सहयोग करें।’’ Central Railways
Shashi Tharoor’s PA Arrested: कांग्रेस के इस बड़े नेता को लगा बड़ा झटका! सोना तस्करी मामले में प…