अलर्ट: श्रीलंका से बोट में सवार 15 आईएस आतंकी भारत की ओर बढ़ रहे, कोस्टगार्ड ने शिप तैनात किए

15 IS troopers escorting boat from Sri Lanka to India Coastguard deployed ships

खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकी पहले लक्षद्वीप पहुंच सकते हैं

तिरुवनंतपुरम। खुफिया एजेंसियों ने श्रीलंका और भारत के बीच समुद्र में आईएस आतंकियों की मौजूदगी का अलर्ट जारी किया है। इसके (15 IS troopers escorting boat from Sri Lanka to India Coastguard deployed ships) मुताबिक, 15 आतंकी बोट में सवार होकर भारत पहुंच सकते हैं। वे समुद्र के रास्ते श्रीलंका से लक्षद्वीप की ओर बढ़ रहे हैं। इसके बाद रविवार को कोस्टगार्ड ने हर संदिग्ध बोट पर नजर रखने के लिए शिप और सर्विलांस एयरक्राफ्ट तैनात किए। श्रीलंका से लगी समुद्री सीमा पर भी नजर रखी जा रही है।

एनआईए ने कहा था- श्रीलंका धमाकों से पहले आतंकी केरल में ठहरे थे

केरल पुलिस ने तटीय जिलों में हाईअलर्ट जारी किया है। सूत्रों ने बताया कि चौकसी बढ़ाने के लिए अलर्ट जारी करना सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन इस बार आतंकियों की संख्या तक बताई गई है। वहीं, तटीय विभाग का कहना है कि उनके अफसर श्रीलंका अटैक और 23 मई को आतंकियों के बारे में अलर्ट मिलने के बाद से ही चौकन्ने हैं।

श्रीलंका धमाकों से पहले आतंकी केरल में रुके थे

आईएस आतंकियों ने ईस्टर के मौके (21 अप्रैल) पर श्रीलंका में आठ सीरियल ब्लास्ट को अंजाम दिया था। इसमें 250 से ज्यादा लोग मारे गए थे। इसके बाद से केरल में अलर्ट है। एनआईए की जांच में पता चला था कि धमाकों की योजना तैयार करने के लिए आतंकी कुछ दिनों तक केरल में ठहरे थे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।