10 फरवरी को घर-घर जाकर खिलाई जाएगी ‘एबलेंडाजोल’ गोली
वंचित रहने वाले बच्चों को 17 फरवरी को दी जाएगी गोली
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. आनंद कुमार ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चे का स्वस्थ होना बेहद जरुरी है। बच्चों को कुपोषण से बचाने तथा उन्हें स्वास्थ्य के बारे में जागरूक करने के लिए सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग करें। कार्यक्रम के माध्यम से 10 फरवरी को विशेष अभियान के तहत एक से 19 वर्ष के बच्चों को आशा वर्कर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व एएनएम (ट्रिपल-ए) द्वारा घर-घर जाकर एलबेंडाजोल की गोली खिलाई जानी है। इसके अलावा एलबेंडाजोल की गोली से वंचित रहे बच्चों को 17 फरवरी को यह गोली खिलाई जाएगी।
यह भी पढ़ें:– ग्रीन टी का फायदा चाहिए तो इन बातों का रखें ध्यान | Green Tea Pine Ke Fayde
इस अभियान को सफल बनाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें और शत प्रतिशत बच्चों को दवा खिलाना सुनिश्चित करें। अतिरिक्त उपायुक्त मंगलवार को कृमि मुक्ति दिवस के तहत स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विशेष अभियान के तहत जिला में 5 लाख 6 हजार 471 बच्चों को एलबेंडाजोल की गोली खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों में एसएमओ व बीईओ के साथ बैठक करके इस अभियान को सफल बनाने की रुपरेखा तैयार करें।
कार्यक्रम के लिए 11 टीमों का किया गठन
सिविल सर्जन डॉ. मनीष बंसल ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम की सफलता के लिए 11 टीमों का गठन किया गया है जिसमें दो डाक्टर, एक फार्मासिस्ट शामिल रहेंगे। इसके अलावा हर टीम की निगरानी के लिए एसएमओ की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि अभिभावक इस बात का विशेष ध्यान रखें की बच्चा खाली पेट दवा न लें और गोली खिलाने के बाद बच्चे को पानी जरूर पिलाएं। बैठक में एसडीएम सरसा राजेंद्र कुमार, एसडीएम ऐलनाबाद डॉ. वेद प्रकाश, सीएमओ मनीष बंसल, जीएम रोडवेज केआर कौशल, जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार, पीओ आईसीडीएस डॉ. दर्शना सिंह मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।