Teachers Day: शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर अलंकार कार्यक्रम का आयोजन

Yamunanagar News
Chhachhrauli News: शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर अलंकार कार्यक्रम का आयोजन

छछरौली (सच कहूं/राजेन्द्र कुमार)। Chhachhrauli News: क्षेत्र की जानी-मानी संस्था जनकल्याण समिति प्रताप नगर द्वारा शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर रऊ पब्लिक स्कूल जगाधरी में एक शिक्षक अलंकार कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें जिला यमुनानगर के 42 अध्यापक अध्यापको को उनके शैक्षिक स्तर और गैर शैक्षणिक स्तर पर किए गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए संस्था द्वारा शिक्षक अलंकार 2024 अवार्ड से सम्मानित किया गया। मुख्यतिथि समाजसेवी अश्वनी सिंगला, विशिष्ट अतिथि सुनील अग्रवाल, मुकेश कुमार सहगल, अशोक राणा बीईओ, करनैल सिंह बीईओ, धर्मवीर कंबोज, प्रधानाचार्य सतीश गर्ग उपास्थित रहे। Yamunanagar News

इस मौके पर संस्था चैयरमैन संदीप गुप्ता ने बोलते हुए कहा कि जनकल्याण समिति पिछले 42 वर्षों से समाज कल्याण और प्रतिभा सम्मान के अनेकों कार्यक्रम करती आ रही है, उसी कड़ी में आज संस्था द्वारा 42 अध्यापकों को शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक अलंकार कार्यक्रम का आयोजन किया है। इस अवार्ड के लिए शिक्षकों का चयन उनके शैक्षिक व सामाजिक स्तर पर किए गए कार्यों के आधार पर किया जाता है। Yamunanagar News

इस अवसर पर रऊ पब्लिक विद्यालय के प्रधानाचार्य सतीश गर्ग ने बोलते हुए कहा कि संस्था ने इस कार्यक्रम के लिए उनके विद्यालय का चुनाव किया इस हेतु वह अपने आप को सम्मानित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने आगे भी संस्था को अपना सहयोग देने की बात कही।

मुख्य अतिथि अश्वनी सिंगला ने कहा कि जनकल्याण समिति समाज में नित नए समाज कल्याण के कार्य करके नए आयाम स्थापित कर रही है और मैं भी संस्था से जुड़कर अपने आप को सम्मानित महसूस कर रहा हूं।

मौके पर गुरु नानक खालसा कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री कंग ने अपने वक्तव्य में समिति के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और सभी सदस्यों को समाज में किया जा रहे जनकल्याणकारी कार्य हेतु बधाई और शुभकामनाएं दी ।इस अवसर पर ऋतु यादव, मनोज पंजेता, रजनीश गुप्ता भी उपास्थित रहे। Yamunanagar News

इस मौके पर हर समिति द्वारा जिले के 42 अध्यापक अध्यापको को शिक्षक अलंकार पुरस्कार देकर संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। मौके पर जन कल्याण समिति पदाधिकारी प्रबंधक मधुकर चौहान, कैशियर प्रदीप गर्ग, प्रधान राजेश कश्यप, उप प्रधान सुशील चौधरी महासचिव संजीव चनालिया, सचिव गगन ग्रोवर सह सचिव असलम खान आदि उपस्थित रहे। Yamunanagar News

यह भी पढ़ें:– ‘दबंगों ने उजाड़ दिया गरीब महिला का आशियाना’