कोरोना वायरस के खौफ से शूटिंग छोड़ लौट गये अक्षय कुमार

Akshay Kumar

Coronavirus | पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के अब तक 102078 मामलों की पुष्टि

जैसलमेर (एजेंसी)। कोरोना वायरस (Coronavirus) के खौफ के चलते राजस्थान में जैसलमेर में चल रही फिल्म की शूटिंग में हिस्सा लेने आए अक्षय कुमार (Akshay Kumar) शूटिंग खत्म होने से एक दिन पहले ही मुम्बई लौट गए। सूत्रों ने बताया कि जयपुर में कुछ दिनों में होने वाली इस फिल्म की शूटिंग भी स्थगित कर दी गयी। इसके अलावा शुक्रवार को सम में हो रही शूटिंग के दौरान रेतीला तूफान भी आया जिससे सेट को भी नुकसान उठाना पड़ा जिससे शूटिंग बंद करनी पड़ी।

पिछले दिनों से जैसलमेर में चल रही यशराज फिल्म की आने वाली फिल्म ह्यपृथ्वीराजह्ण की शूटिंग के लिये अक्षय कुमार तीन मार्च को जैसलमेर आए थे। उन्होंने कल दोपहर तक शूटिंग की, लेकिन शुक्रवार को जबरदस्त तूफान आने से शूटिंग बीच में ही रोकनी पड़ी। बताया जाता हैं कि अक्षय कुमार शनिवार को मुम्बई लौटने वाले थे, लेकिन जैसलमेर में कोरोना वायरस के खौफ के चलते वह शुक्रवार को ही मुंबई के लिए रवाना हो गए। इससे पहले अक्षय को जयपुर भी जाना था, लेकिन जयपुर में भी कोरोना (Coronavirus) के प्रकोप की खबर सुनकर वह सीधे मुंबई चले गए। रवाना होने से पहले वह मास्क पहने नजर आए। उधर कोरोना वायरस को देखते हुए सीमा सुरक्षा बल के मुख्यालय ने भी एक एडवाईजरी जारी की हैं जिसमें होली न खेलने एवं एक स्थान पर इकट्ठा होने पर रोक लगा दी गयी है।

देश में कोरोना के 34 मामले | Coronavirus

देश में शनिवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के तीन नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर अब तक इसके संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34 पर पहुंच गयी है। इनमें से दो मामले जम्मू-कश्मीर और एक मामला तमिलनाडु का है।

  • पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के अब तक 102078 मामलों की पुष्टि हुई है।
  • कोरोना वायरस से 3511 लोगों की मौत हो चुकी है।
  • ईरान के एक सांसद की इस संक्रमण से मौत हो गयी है।
  • सिंगापुर में 13 नये मामले सामने आये हैं।
  • चीन में संक्रमितों की संख्या 80651 हो गयी और इससे आज 28 लोगों की मौत हो गयी।
  • मलेशिया में अब तक 93 मामले सामने आये हैं।
  • संयुक्त अरब अमीरात, कुवैत और कतर में भी कोरोना के संक्रमितों की संख्या बढ़ी है।
  • ईरान में 4747 लोग इससे प्रभावित हैं और 145 लोगों की मौत हुई है।
  • इटली में 4636 लोग प्रभावित हैं और 197 लोगों की मौत हुई है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।