Pihova: सीबीएसई 12वीं के परीक्षा परिणाम में अक्षरा इंटरनेशनल स्कूल ने मारी बाजी

Pihova
Pihova: सीबीएसई 12वीं के परीक्षा परिणाम में अक्षरा इंटरनेशनल स्कूल ने मारी बाजी

पिहोवा, जसविंद्र सिंह। सीबीएसई द्वारा घोषित 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में अक्षरा इंटरनेशनल स्कूल पिहोवा के विद्यार्थियों ने बाजी मारी है और विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। स्कूल की चेयरपर्सन पूनम काहड़ा, एमडी जन्नत काहड़ा व प्राचार्य शोबे मैथ्यू ने उत्तीण हुए बच्चों, अभिभावकों व शिक्षकों को बधाई दी है। प्राचार्य शोबे मैथ्यू ने बताया कि 12वीं कक्षा के पूर्वांशु गर्ग ने 97.8 प्रतिशत, सिद्धि शर्मा ने 97.2 प्रतिशत, भव्य धमीजा ने 96.8 प्रतिशत, हर्षदीप कौर ने 96 प्रतिशत, गुरलीन कौर ने 95.6 प्रतिशत, भाविक तलवार ने 95.2 प्रतिशत, रिया ने 94.4 प्रतिशत, भूमिका संगरोया ने 94.4 प्रतिशत, करमनदीप कौर ने 94.2 प्रतिशत, अर्शदीप सिंह ने 94 प्रतिशत, अर्शप्रीत कौर ने 93.8 प्रतिशत, एंजेलिना शॉबी ने 93.6 प्रतिशत, नमन सिंगला ने 91.2 प्रतिशत, अर्पण कौर ने 91.2 प्रतिशत, अथर्व ने 90.8 प्रतिशत, सिमरनजीत कौर ने 90.6 प्रतिशत और नंदनी ने 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। उन्होने कहा कि इन सभी बच्चों ने अपने-अपने संकाय में पूरे पिहोवा ब्लॉक में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

Golgappa Recipe: अब आप नहीं कहोगे गोलगप्पे फूलते नहीं, सूजी हो या आटा इस तरीके से हर एक पानीपुरी एक दम परफेक्ट बनेगी

मैथ्यू ने बताया कि 10वीं कक्षा की निष्ठा ने 97प्रतिशत, भूमि ने 96.8 प्रतिशत और तनिष्का ने 94.6 प्रतिशत, सिया ने 94.2 प्रतिशत, युवराज चावला ने 93.4प्रतिशत, जसमीत कौर ने 93.2प्रतिशत, अनहद हुंदल ने 92.8 प्रतिशत, युविका मेहता ने 92.2 प्रतिशत, सिमरन ने 92 प्रतिशत, निधि ने 91.8 प्रतिशत, कृष्णव ने 91.4 प्रतिशत, मन्नत ने 91.2प्रतिशत, भवनीत सदरा ने 91 प्रतिशत, और आदि गर्ग में 91 प्रतिशत अंक हासिल करके विद्यालय के गौरव को बढ़ाया है। इस खुशी के मौके पर छात्रों ने केक काटा और विद्यार्थियों मे मिठाइयाँ बाँटी गई।